खुला आकाश संधि


  • 15 जनवरी, 2021 को रूस द्वारा खुला आकाश संधि (Open Sky Treaty) से बाहर होने की घोषणा की गई।
  • रूस के अनुसार, अमेरिका के हटने से यह संधि बुरी तरह प्रभावित हुई है।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका  ने मई, 2020 को इस संधि से बाहर होने की घोषणा की थी, जो कि नवंबर, 2020 से प्रभावी हुआ।
  • फरवरी, 2021 में वशिंगटन और मास्को के मध्य आखिरी प्रमुख परमाणु हथियार समझौता (New START)) समाप्त हो गया।
  • इन्हें भी जानें
  • 24 मार्च, 1992 को संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और 22 यूरोपीय देशों द्वारा खुला आकाश संधि (Open Sky Treaty) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह संधि 1 जनवरी, 2002 से प्रभावी है।
  • अमेरिका के बाहर होने से पूर्व इसमें 34 सदस्य थे।
  • इस संधि के तहत सदस्य देशों को नि:शस्त्र पर्यवेक्षण उड़ानों(Unarmed Surveillance Flights) की अनुमति प्राप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Paraakram Divas 2025

"Parakram Diwas" (Courage Day) is celebrated every year on 23rd January. This day is celebrated as the birth anniversary of Netaji...

Popular Posts