- 6 फरवरी, 2021 को ओएनजीसी एनर्जी, लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) लेह और लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
- समझौते के तहत पूर्वी लद्दाख के पूगा गांव में भारत की पहली भूतापीय विद्युत परियोजना की स्थापना की जाएगी।
- इस प्रोमोगिक परियोजना के प्रथम चरण में एक मेगावॉटी विद्युत उत्पादन क्षमता की स्थापना की जाएगी।
- भारत की पहली भूतापीय परियोजना को ‘भूतापीय क्षेत्र विकास परियोजना’ का नाम दिया गया है।
- तीन चरणों में स्थापित की जा रही इस परियोजना से विद्युत उत्पादन 2022 के अंत से प्रारंभ होगा।
- उल्लेखनीय है कि पूगा (लद्दाख) की संभावित भूतापीय ऊर्जा क्षमता 100MW से अधिक है।
Tags:
current affairs