केरल ज्ञान मिशन



  • फरवरी, 2021 में केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने केरल ज्ञान मिशन, डिजिटल वर्वâफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम, ज्ञान वर्वâरों के सशक्तिकरण और जुड़ाव के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया।
  • मिशन का उद्देश्य
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म से विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • मानव पूंजी का विकास करना।
  • रोजगार को बढ़ावा देना।
  • राज्य को ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलना।
  • मुख्य बिन्दु
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म को केरल यूनिवर्सिटी ऑफ डिजिटल साइंसेज इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी के सहयोग से विकसित किया गया है।    
  • केरल विकास और नवाचार रणनीतिक परिषद (ख्-Dघ्एण्) राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक रणनीतिक थिंकटैंक और सलाहकार निकाय इस मिशन का नेतृत्व कर रही हैं।  
  • प्रशिक्षित युवाओं को वैश्विक नौकरी बाजार और प्रमुख निजी क्षेत्र के उद्यमों से जोड़कर अगले पांच वर्षों में डिजिटल प्लेटफॉर्म’ से २० लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। 
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म विभिन्न क्षेत्रों जैसे डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस, जेनेटिक इंजीनियरिंग और कृषि फॉर्मों आदि में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)  Purchase Book Online Click Here

Popular Posts