नए संसद भवन की आधारशिला



  • 10 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया।
  • शिलान्यास हेतु भूमि पूजन शारदा पीठ (शृंगेरी) द्वारा शीलता माता मंदिर में संचालित गुरुकुल के आचार्य श्री राघवेंद्र भट्ट ने कराया।
  • नए संसद भवन का आकार त्रिभुजाकार है इसका डिजाइन अहमदाबाद के मैसर्स एचसीसी डिजाइन एण्ड मैनेजमेंट प्रा.लि. द्वारा तैयार किया गया है और इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लि. द्वारा किया जाएगा।
  • इस नए निर्माणाधीन संसद भवन में लोकसभा के 888 सदस्यों तथा राज्य सभा के 348 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी जबकि संयुक्त सत्र में 1224 सदस्य बैठ सकते हैं।
  • नए निर्माणाधीन संसद भवन की अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये है जबकि वर्ष 2022 तक (स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ) पूर्ण निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • वर्ष 2026 में लोकसभा एवं राज्यसभा के सीटों का परिसीमन हो, बढ़ती संख्या के कारण सीटों की संख्या बढ़ने की उम्मीद हैं।
  • ज्ञातव्य है कि 1951 में पहले आम चुनावों के समय देश की जनसंख्या 36 करोड़ व लोकसभा में सीटों की संख्या 489 थी। इस प्रकार से एक संसद औसतन 7 लाख जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता था।
  • गौरतलब है कि वर्तमान में जब देश की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है, तो लोकसभा में सदस्यों की संख्या 545 ही है, जबकि राज्य सभा में 250 सदस्य हैं इस प्रकार एक सांसद औसतन 25 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में संसद में सीटों में वृद्धि अपेक्षित है।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान संसद भवन की नींव 12 फरवरी, 1921 को रखी गई थी तथा इसका निर्माण 6 वर्षों में पूरा हुआ था इसका उद्घाटन 18 जनवरी, 927 को तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इर्विन ने किया था तथा इसके वास्तुकार एडविन लटियन्स और हर्बर्ट बेकर थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO has successfully completed long-duration ground testing of the scramjet engine

DRDO has successfully completed the long-duration ground test of a scramjet engine. The long-duration ground test of the actively cooled, fu...

Popular Posts