अस्मी : मशीन पिस्टल


  •  भारत की पहली स्वदेशी 9mm मशीन पिस्टल जनवरी, 2021 में बनाई गई है।
  • पिस्टल को इन्फैट्री स्कूल महोव और DRDO के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमैंट, पुणे द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
  • मशीन पिस्तौल मुख्य रूप से पिस्तौल का स्वलोिंडग संस्करण है, जो पूरी तरह से स्वचालित है।
  • पिस्तौल का नाम अस्मी (Asmi) रखा गया है, जिसका अर्थ गर्व, आत्मसम्मान तथा कठिन परिश्रम है।
  • इस पिस्तौल में 9mm की गोली इस्तेमाल की जाएगी।
  • इस पिस्तौल का वजन लगभग २ किलोग्राम, नाल (Barre)की लंबाई 8 इंच और मैगजीन (Magazine) की क्षमता 33 राउंड है।
  • इसका ऊपरी रिसीवर एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम तथा निचला रिसीवर कार्बन फाइबर (Carbon fibre) से बना है।
  • इसके ट्रिगर घटक सहित विभिन्न भागों की डिजाइिंनग और प्रोटोटाइिंपग में 3डी प्रिंटग प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस मशीन पिस्तौल की उत्पादन लागत लगभग 50 हजार रुपये है और इसे निर्यात किये जाने की भी संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Nursing Superintendent Previous Year Solved Papers & Practice Book (24 Set) 2024-25

RRB Nursing Superintendent Previous Year Solved Papers & Practice Book (24 Set) 2024-25 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts