एमवीटी अर्जुन टैंक MK-IA




  • फरवरी, 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में एक आधिकारिक समारोह में स्वदेशी रूप से विकसित अर्जुन मेन बैटल टैंक एमवीटी अर्जुन टैंक MK-IA को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • भारतीय सेना को मुख्य युद्धक टैंक की 118 ईकाइयां प्राप्त होंगी।
  • यह टैंक लड़ावूâ वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान [Combat Vehicles Research and development Establishment : CVRDE] और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन [Defence Research and Development organisation : DRDO]  द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है।
  • साथ ही इसके निर्माण सहयोग में 15 शैक्षणिक संस्थान आठ लैब और विभिन्न एमएसएमई भी शामिल थे।
  • तकनीकी विशेषताएं
  • इसकी अधिकतम गति 70 किमी./घंटा होगी।
  • टैंक में स्वदेशी रूप से विकसित 120mm राइफल और आर्मर पियर्सिंग फिन-स्टैबिलाइज्ड डिस्किंरग सबोट (FSAPDS) युद्धोपकरण शामिल हैं।
  • इसमें एक कंप्यूटर-नियंत्रित एकीकृत अग्नि नियंत्रण प्रणाली भी है।
  • टैंक में गौण युद्धक हथियारों में एंटी-पर्सोनल लक्ष्यों (सॉफ्ट लक्ष्य यानी अपेक्षाकृत कम सुरक्षित लक्ष्य) के लिये 7.62 mm मशीन गन और एंटीएयर क्राफ्ट तथा जमीनी लक्ष्यों के लिए 12.7mm मशीन गन का प्रयोग किया गया है।
  • अर्जुन मार्क-1A आधुनिक युद्धक टैंक प्रौद्योगिकियों के साथ सुसज्जित है।
  • साथ ही इसमें बेहतर मारक क्षमता उच्च गतिशीलता और उत्कृष्ट सुरक्षा आदि विशेषताएं हैं।
  • ध्यातव्य है कि अर्जुन श्रेणी के कई टैंक भारतीय सेना पहले से ही इस्तेमाल कर रही है, अर्जुन मार्क-1A उसका उन्नत संस्करण है एवं पहले के संस्करण से ज्यादा उन्नत और ज्यादा विध्वंशक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Bihar Panchayati Raj Recruitment 2025

 B ihar Panchayati Raj Recruitment 2025 Apply Online for 1583 Vacancies Bihar Panchayati Raj Recruitment 2025: The Bihar Government’s Panc...

Popular Posts