- 10 फरवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन 2021 का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
- द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) द्वारा 10-12 फरवरी, 2021 को इस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
- शिखर सम्मेलन की थीम : ‘अपने साझा भविष्य को पुनर्परिभाषित करना : सभी के लिए संरक्षित और सुरक्षित वातावरण’ है।
- इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद इरफान, गुयाना के राष्ट्रपति; जेम्स मारापे पापुआ-यू गिनी के प्रधानमंत्री; श्री मोहम्मद नशीद, पीपुल्स मजलिस के स्पीकर मालदीप गणराज्य; अमीना जे. मोहम्मद, उप-महासचिव, संयुक्त राष्ट, और श्री प्रकाश जावड़ेकर क्रेद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, मंत्री उपस्थित रहे।
- यह शिखर सम्मेलन टेरी (TERI) द्वारा आयोजित विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का 20वां संसकरण है।
Tags:
current affairs