श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व की स्थापना



  • 8 फरवरी, 2021 को तमिलनाडु के पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा श्रीविल्ल्पिुथुर वन्यजीव अभयारण्य और मेगामलाई वन्यजीव अभयारण्य को ‘श्रीविल्ल्पिुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया।
  • उक्त अधिसूचना वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 38V(1) के तहत जारी की गयी।
  • 27 जनवरी, 2021 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा उक्त टाइगर रिजर्व की स्थापन की मंजूरी प्रदान की गई थी।
  • यह टाइगर तमिलनाडु का 5वां और भारत का 51वां टाइगर रिजर्व है।
  • इस टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल 1016.57 वर्ग किमी. है और यह तमिलनाडु के विरुधनगर, मदुरई एवं थेनी जिलों में विस्तृत है।
  • दिसंबर, 2020 में किस राज्य में स्थित मानस टाइगर रिजर्व में पहली बार हिमालमी सीरो (एीदै) देखा गया?–असम

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India re-elected as member of United Nations Peacebuilding Commission

India has been re-elected to the UN Peacebuilding Commission for the term 2025-2026. Since the establishment of the Peacebuilding Commission...

Popular Posts