फ्रांस द्वारा प्रथम अंतरिक्ष सैन्य अभ्यास



  • मार्च, 2021 में फ्रांस ने पृथ्वी की कक्षा में अपने उपग्रहों के साथ-साथ अन्य रक्षा उपकरणों पर हमले की स्थिति में उनकी क्षमता का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष में अपना पहला अभ्यास शुरू किया।
  • वर्ष 1965 के प्रथम उपग्रह की याद में ‘एस्टरएक्स’ (AsterX) नाम से तैयार किए गये इस अभ्यास को एक आपरेशन कक्ष में 18 नकली घटनाओं के आधार पर कार्यान्वित किया गया।
  • इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य अंतरिक्ष में खतरनाक वस्तुओं की निगरानी करने के साथ ही किसी भी अन्य विदेशी शक्ति से अपने उपग्रहों को सुरक्षित रखने का प्रयास करना है।
  • यह सैन्य अभ्यास 8 मार्च से 12 मार्च, 221 तक चला, जिसमें जर्मनी तथा अमेरिकी अंतरिक्ष बल एजेंसियों ने भाग लिया।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2019 में फ्रांस के अंतरिक्ष कमान की घोषणा की गई जिसमें वर्ष 2025 तक 500 कर्मियों को अंतरिक्ष बल में तैनात करने का लक्ष्य रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS

UPSC ESE/UPUPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS PURCHASE ONLINE UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH CLICK HERE

Popular Posts