- जनवरी 2021 में शोध पत्रिका ‘जूकीज’ में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, पटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिमेन्दर भारती के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने भारत में दुर्लभ चीटी वंश ‘उकेरिया’ (Oocerea) की दो नई प्रजातियों की खोज की।
- केरल के पेरियार टाइगर रिजर्व से खोजी गई एक का नामकरण प्रख्यात विकासमूलक जीवविज्ञानी अमिताभ जोशी के नाम पर ‘उकेरिया जोशी’ किया गया।
- तमिलनाडु के मदुरै के अलगार्कोइल से खोजी गई दूसरी का नाम ‘उकेरिया डेकामेरा’ रखा गया है।
Tags:
current affairs