ट्री सिटी ऑफ द वल्र्ड : हैदराबाद



  • फरवरी, 2021 में सं.रा. खाद्य एवं कृषि संगठन (F.A.O) तथा अर्बोर डे फाउंडेशन द्वारा हैदराबाद को 2020 ट्री सिटी ऑफ द वल्र्ड के रूप में घोषित किया गया। 
  • ध्यातव्य है कि इस हेतु 23 देशों के 120 शहरों का मूल्यांकन किया गया था।
  • तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद, ट्री सिटी के रूप में पहचान प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र शहर है।
  • ट्री सिटी के रूप में हैदराबाद का चुनाव, नगरीय वन (Urban Forest) में वृद्धि करने तथा उसे बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता के कारण हुआ है।
  • हैदराबाद को यह टैग दिलाने में वृक्षारोपण को समर्पित तेलंगाना के हरित हारम (Haritha Haram) अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

NLC Graduate Executive Trainee Vacancy 2025

NLC Graduate Executive Trainee Vacancy 2025 (Graduate Executive Trainee) Advt. No. 2024   Important Dates Fee Start Date : ...

Popular Posts