ट्री सिटी ऑफ द वल्र्ड : हैदराबाद



  • फरवरी, 2021 में सं.रा. खाद्य एवं कृषि संगठन (F.A.O) तथा अर्बोर डे फाउंडेशन द्वारा हैदराबाद को 2020 ट्री सिटी ऑफ द वल्र्ड के रूप में घोषित किया गया। 
  • ध्यातव्य है कि इस हेतु 23 देशों के 120 शहरों का मूल्यांकन किया गया था।
  • तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद, ट्री सिटी के रूप में पहचान प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र शहर है।
  • ट्री सिटी के रूप में हैदराबाद का चुनाव, नगरीय वन (Urban Forest) में वृद्धि करने तथा उसे बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता के कारण हुआ है।
  • हैदराबाद को यह टैग दिलाने में वृक्षारोपण को समर्पित तेलंगाना के हरित हारम (Haritha Haram) अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Sunil Bharti Mittal

Sunil Bharti Mittal, founder and chairman of Bharti Enterprises, received an honorary knighthood medal for advancing business ties between t...

Popular Posts