- 3 मार्च, 2021 को अंतरराष्ट्रीय जर्नल पीयरले (PeerJ) में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस.डी. बीजू के नेतृत्व में भारतीय एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने पश्चिमी घाट से झाड़ी मेढ़कों (Shrub Frogs) की पांच नई प्रजातियों की खोज की है।
- अनुसंधानकर्ताओं के इस दल में दिल्ली विश्वविद्यालय, केरल वन अनुसंधान संस्थान और मिनेसोटा विश्वविद्यालय के अनुसानकर्ता शामिल थे।
- झाड़ी मेढ़कों की 5 नई प्रजातियां वृक्षों पर रहने वाले प्राचीन मेढक परिवार ‘राकोफोरीडेई (Rhacophoridae) से संबंधित हैं।
Tags:
current affairs