- 3 फरवरी, 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरिक्ष संस्था नासा (NASA) की एक विज्ञप्ति के अनुसार नासा और तीन अन्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थाओं नामत: इटैलियन स्पेस एजेंसी (ASI), कनाडियन स्पेस एजेंसी (CSA) तथा जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी NAXA) ने ‘इंटरनेशनल मार्स आइस मैपर (I-MIM) मिशन’ के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- यह मिशन वर्ष 2026 में प्रक्षेपित किया जाएगा।
- यह मिशन स्थान, गहराई, स्थानिक विस्तार और सतह के समीप बर्फ के जमाव की बहुलता का पता लगाएगा।
- मिशन का रडार युक्त ऑर्बिटर बर्फ तक पहुंच की क्षमता को प्रभावित करने वाली धूल, शिथिल चट्टानी सामग्री (Regolith) और चट्टान की परतों के गुणों की पहचान करने में मदद करेगा।
- यह मिशन मंगल ग्रह हेतु प्रारंभिक मानव मिशनों के लिए संभावित वैज्ञानिक उद्देश्यों को पहचानने में अंतरिक्ष संस्थाओं की मदद करेगा।
Tags:
current affairs