- 11 जनवरी, 2021 को फ्गंस-एचएसटी (PHANGS-HST) हबल स्पेस टेलिस्कोप द्वारा लिए गए 38 सर्पिलाकार आकाशगंगाओं के चित्रों का संग्रह जारी किया।
- उक्त चित्रों के संग्रह में पृथ्वी से लगभग 50 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर कन्या नक्षत्रमंडल (Virgo Constellation) में स्थित एनजीसी 4535 आकाशगंगा के चित्र भी शामिल हैं।
- छोटी दूरबीन से देखने पर यह आकाशगंगा धुंधली, कुछ भूतिया, दिखाई देती है, जिसके कारण 1950 के दशक में खगोलशास्त्री लेलैंड एस. कोपलैंड ने ‘लुप्त आकाशगंगा’ (Lost Galaxy) उपनाम दिया।
Tags:
current affairs