- फरवरी, 2021 में भारतीय खाद्य सुरखा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India : FSSAI) खााद्य सुरक्षा और मानक (बिक्री पर निषेध और प्रतिबंध) विनियमन, 2011 में संशोधन किया गया।
- इस संशोधन से कृत्रिम, प्राकृतिक खाद्य पदार्थों में ट्रांस फैटी एसिड की मात्रा को सीमित करना है।
- वर्ष 2021 में ट्रास पैâटी एसिड की मात्रा को 5 प्रतिशत और वर्ष 2022 में 2 प्रतिशत तक सीमित करना है।
- ट्रांस फैटी एसिड को कृत्रिम या प्राकृतिक रूप में तैयार किया जाता है इसके अधक सेवन से हृदयाघात रक्तचाप मधुमेह बांझपन कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।
Tags:
current affairs