- 19 दिसंबर, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल (HWT) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया।
- आकार एवं परिचालन क्षमता की दृष्टि से इतनी बड़ी सुविधा वाला भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा रूव के बाद विश्व का तीसरा देश हे।
- अत्याधुनिक हाइपरसोनिक विंड टनल सुविधा दाब निर्यात संचालित एक परीक्षण सुविधा है जिसका नोजल निकास व्यास १ मीटर है।
- इसकी परिचालन क्षमता 6-12 मैक (Mach) है।
- इसका विकास स्वदेशी रूप से भारतीय उद्योगों की भागीदारी में किया गया है।
Tags:
current affairs