हार्ट ऑफ एशिया शिखर सम्मेलन


  • 30 मार्च, 2021 को अफगानिस्तान पर 9वें हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रोसेस (Heart of Asia Istambul process-HoA-IP)) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme), Strengthening Consensus for Peace and Development' था। 
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति री इमोमाली रहमान तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने किया।
  • इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के संदर्भ में दोहरी शांति (Double Peace) की आवश्यकता है, शांति अफगानिस्तान के अंदर तथा इसके चारों ओर की शांति।
  • अफगानिस्तान तथा उस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए घोषणाओं में निहित सिद्धांतों, उद्देश्यों और परिणामों के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई।
  • हार्ट ऑफ एशिया-इस्ताम्बुल प्रोसेस (HoA-IP) अफगानिस्तान और तुर्की के मध्य एक पहल है जिसे 2 नवंबर, 2021 को शुरू किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts