नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल



  • 4 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फेगिंग के माध्यम से ‘राष्ट्रीय आर्थिकी सम्मेलन’ (National Metrology Conclave) में ‘नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल’ और ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य (BMD)’ को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘राष्ट्रीय प्रर्यावरणीय मानक प्रयोगशाला’ (National Environmental Standards Laboratory) की आधारशिला भी रखी।
  • उक्त सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली स्थित ‘वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (CSIR-NPL) ने अपनी स्थापना के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में किया था।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (ऊपस) ‘राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए मापिकी’ था।
  • नेशनल स्टॉमिक टाइमस्केल से भारतीय मानक समय में 2.8 नैनोसेकेंड की परिशुद्धता सृजित होती है, जो अंतरराष्ट्रीय मानक समय के समान है।
  • इससे बैंकिंग, रेलवे, रक्षा स्वास्थ्य, दूरसंचार, मौसम पूर्वानूमान, आपदा प्रबंधन जैसे अत्याधुनिक तकनीकी-संबद्ध क्षेत्र लाभान्वित होंगे।
  • भारतीय निर्देशक द्रव्य एक ट्रेडमार्क है जो सीएसआईआर एनपील द्वारा भारतीय प्रमाणित संदर्भ सामग्री के उत्पादन के लिए स्वीकृत एक अंतरराष्ट्रीय पद्धति है।
  • इससे उद्योगों को भारी धातुओं, कीटनाशकों, फार्मा और कपड़ा जैसे क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP TGT/LT Grade English 17 Sets Solved Papers & Practice Book

UP TGT/LT Grade English 17 Sets Solved Papers & Practice Book Purchase Book Online Click Here

Popular Posts