भारत की अंतरिख आधारित संचार नीति, 2020


  • अक्टूबर, 2020 में अंतरिक्ष विभाग द्वारा ‘भारत की अंतरिक्ष आधारित संचार नीति 2020’ (संक्षेप में स्पेसकॉम पॉलिसी, 2020) का मसौदा जारी किया गया।
  • उक्त नीति का लक्ष्य भारत की अंतरिक्ष आधारित संचार आवश्यकताओं की बढ़ती मांग को पूा करना और व्यावसायिक, सुरक्षित एवं सामाजिक संचार के क्षेत्रों में आत्म-निर्भरता के लिए प्रासंगिक प्रौद्योगिकियों में प्रगति करना है।
  • उक्त नीति के निम्नलिखित मानदंड होंगे–
  • भारतीय क्षेत्र से/को संचार हेतु अंतरिक्षत परिसंपत्तियों के उपयोग को अधिकृत एवं निगरानी के उपायों को अपनाना।
  • अंतरिक्ष परिसंपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना।
  • देश और उसके बाहर अंतरिक्ष आधारित संचार प्रदान करने के लिए भारतीय उद्योग को प्रोत्साहन देना।
  • व्यावसायिक भारतीय उद्योग द्वारा अंतरिक्ष आधारित संचार प्रणाली के लिए उत्तरदायी विनियामक पारितंत्र का प्रावधान इत्यादि।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Global Forum Head Middle East & Africa 2024

India Global Forum: Key Middle East and Africa 2024 (MEAAND 2024) began on November 25, 2024, in Dubai . This is an important global confer...

Popular Posts