नौसैन्य अभ्यास ला पेरास 2021

  • 5-7 अप्रैल, 2021 के मध्य पूर्वी हिन्द महासागर क्षेत्र (बंगाल की खाड़ी) में बहुराष्ट्रीय नौसैन्य अभ्यास ‘ला पेरास 2021 (La Perouse 2021) संपन्न हुआ।
  • उक्त संयुक्त अभ्यास में भारत, फ्रांस, ऑस्ट्रिेलिया, जापान एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसैनाओं के युद्धपोत एवं विमान शामिल हुए।
  • भारतीय नौसेना के आईएनएस सतपुड़ा, आईएनएस किल्तान और पी8आई समुद्री गश्मी पोत इस अभ्यास में शामिल हुए।
  • इस अभ्यास में फ्रांस की नौसेना के युद्धपोत टोनेरे एवं सरकॉफ, संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना का युद्धपोत सॉमरसेट, ऑस्ट्रेलिया की नौसेना का युद्धपोत अंजैक एवं सिरिअस और जापान की नौसेना का युद्धपोत अकेबोनो शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Chile Open,2025

Indian tennis players Ritwik Bolippalli and Nicolas Barrientos (Colombia) won the doubles final of the $710,735 ATP tennis tournament played...

Popular Posts