- 4-12 अप्रैल, 2021 के मध्य बांग्लादेश के बंगुबंधु सेनानिवास में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतिर अग्रसेना, 2021 (SHANTIR OGRDSEN-2021) आयोजित हुआ।
- संयुक्त राष्ट्र के निदेश के तहत आयोजित इस आतंकवादरोधी अभियान में बांग्लादेश, भारत भूटान एवं श्रीलंगा के रक्षा बल शामिल हुए।
- साथ ही इस अभ्यास में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, रूस, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत एवं सिंगापुर के पर्यवेक्षक भी शामिल हुए।
- इस अभ्यास का उद्देश्य रक्षा संबंधों को मजबूत करना और प्रभावी शांति अभियानों को सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी देशों के मध्य अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना था।
- इस अभ्यास का मुख्य विषय (Theme) ‘मजबूत शांतिरक्षा संचालन’ था।
Tags:
current affairs