- 15 दिसंबर, 2020 को केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने डाक विभाग और इंडिया पोस्टट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के एनिए डिजिटल भुगतान ऐप ‘डाकपे’ (DakPay) लांच किया।
- ‘डाकपे’ केवल एक डिजिटल भुगतान ऐप ही नहीं, बल्कि देशभर में विस्तारित डाक विभाग के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से इंडिया पोस्टट और आईपीपीबी द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय तथा सहायक बैंकिंग सेवाओं का एक समूह है।
- इस ऐप के माध्यम से पैसा भेजना (डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर), क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान करना, बायोमेट्रिक के माध्यम से नकदरहित व्यवस्थ को सक्षम बनाना, किसी भी बैंक के ग्राहकों को अंतरबैकिंग सेवाएं प्रदान करना, बिलों का भुगतान करना जैसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।
Tags:
current affairs