कार्गों अंतरिक्ष यान का नामकरण कल्पना चावला के नाम पर


  • 2 अक्टूबर, 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका के वॉलप्स द्वीप (Wallops Island) से नॉर्थरोप गु्रम्मान कॉर्पोरेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए वंâपनी के 14वें पुन: आपूर्ति मिशन (NG-14) का प्रक्षेपण किया गया।
  • गौरतलब है कि नॉथरोप गु्रम्मान संयुक्त राज्य अमेरिका की एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है।
  • सद्य: मिशन के तहत वंâपनी ने घ्एए पर लगभग ३६२९ किग्रा. कार्गों पहुंचाया गया।
  • ध्यातव्य है कि नॉर्थरोप गु्रम्मान द्वारा सिग्नस अंतरिक्षयान का उपयोग अमेरिका की अंतरिक्ष संस्था नासा (NASA) के साथ व्यावसायिक पुन: आपूर्ति सेवा समझौते के अंतर्गत ISS के लिए कार्गो आपूर्ति के लिए किया जाता है।
  • नॉकरोप गु्रम्मान वंâपनी द्वारा नासा की भारतीय मूल की भूतपूर्व अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर NG-14 सिग्नस अंतरिक्षयान का नामकरण ‘एस.एस. कल्पना चावला’ किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि इस कंपनी द्वारा अपने प्रत्येक सिग्नस अंतरिक्षयान का नामकरण मानव अंतरिखयान मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों के नाम पर किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

US National Intelligence Director appointed as Chairman

On November 13, the newly-elected President of the United States Donald Trump appointed Tulsi Gabbard as the Director of National Intelligen...

Popular Posts