- 22 जुलाई, 2020 को काकरापार, गुजरात में स्थित ‘काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र की तीसरी इकाई (KAPP-3) ने प्रथम क्रांतिकता प्राप्त की।
- यह संयंत्र अपनी तरह का पहला स्वदेशी 700MWe की क्षमतावाला दाबित भारी जल रिएक्टर (PHWR) है।
- भारतीय वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों ने इस संयंत्र को स्वदेश में ही डिजाइन किया है।
- KAPP-3 भारत का तीसरा परमाणु ऊर्जा रिएक्टर है।
- यह रिएक्टर भारत सरकार द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी प्रापत 16 स्वदेशी 700MWe की क्षमतावाले PHWRs शृंखला का पहला रिएक्टर है।
- KAPP-3 विद्युत उत्पादन क्षमता (700MWe) की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा PHWR है।
Tags:
current affairs