ब्रह्मोस के नौसैन्य संस्करण का परीक्षण



  • 1 दिसंबर, 2020 को बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के नौसैनय संस्करण का सफल परीक्षण किया।
  • ध्यातव्य है कि 18 अक्टूबर, 2020 को भारतीय नौसेना ने अरब सागर में स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस चेन्नई ने इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।
  • भारत एवं रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस मिसाइल का नामकरण ब्रह्मपुत्र नदी (भारत) तथा मोस्कवा नदी (रूस) के नाम पर किया गया है।
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किमी. है जिसे 450-50 किती. तक बढ़ाया जा सकता है।
  • द्विचरणीय सुपरसोनिक व्रूâज मिसाइल ब्रह्मोस को जल, थल एवं वायु से किसी भी समय (दिन या रात) प्रक्षेपित किया जा सकता है।
  • ब्रह्मोस मिसाइल को भारत की तीनों सेनाओं (जल, थल एवं वायु) में शामिल किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Dolphin Ambulance

The National Mission for Clean Ganga (NMCG), the apex body for cleaning the holy river, is going to launch a special dolphin ambulance to re...

Popular Posts