दंतक परियोजना

  • 24 अप्रैल, 2021 को भूटान में दंतक परियोजना अपनी डायमंउ जुबली मना रहा है।
  • इस अवसर पर भूटान में भारतीय राजदूत रुचिरा वंâबोज ने सिम्टोखा स्मारक एक पुष्पांजलि अर्पित की।
  • इस परियोजना के निर्माण के समय 1200 से अधिक दंतक कर्मियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था।
  • गौरतलब है कि 24 अप्रैल, 1961 को भूटान के तीसरे राजा एवं जवाहरलाल नेहय ने दंतक परियोजना की स्थापना की थी।
  • इस परियोजना का उद्देश्य भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास और तरक्की को आगे बढ़ाने के लिए सड़क मार्ग, वायु मार्ग (हवाई पट्टी का निर्माण) दूरसंचार, हाइड्रो पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कूल, विश्वविद्यालय अस्पताल, इंडिया हाउस एस्टेट का निर्माण शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(16-11-2024)

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस देश में अपने आधिकारिक दौरे की शुरुआत की है? A) रूस B) संयुक्त राज्य अमेरिका C) जापान D) सऊदी ...

Popular Posts