विश्व हीमोफीलिया दिवस


  • 17 अप्रैल, 2021 को संपूर्ण विश्व में विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day) मनाया गया। 
  • इस दिवस की मुख्य विषय–(Adapting to change sustanining care in a new world) परिवर्तन के लिए अनुवूâल एक नई दुनिया में देखभाल को बनाए रखना।
  • इस दिवस का उद्देश्य हीमोफीलिया तथा अन्य आनुवांशिक रक्त बनने की क्षमता को प्रभावित करने वाला एक आनुवांशिक रोग हैं।
  • गौरतलब है कि हीमोफीलिया रक्त के थक्के बनने की क्षमता को प्रभावित करता है तथा यह अनुवांशिक रोग का कारक है।
  • हीमोफीलिया तीन प्रकार के होते है–
  • हीमोफीलिया-A
  • हीमोफीलिया-B
  • हीमोफीलिया-C
  • इस बीमारी से महिलायों की तुलना में पुरुषों के प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Immunization Day

World Immunization Day is observed every year on November 10. It plays a vital role in promoting the vital importance of immunization and ad...

Popular Posts