प्रश्न:-
1. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(a) मेघालय (b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड (d) केरल
2. भारत में कर्मचारियों हेतु महँगाई भत्ता तय करने का आधार........... है।
(a) राष्ट्रीय आय (b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) रहन-सहन का स्तर (d) मुद्रास्फीति की दर
3. आवाज की माप का मात्रक क्या है?
(a) डेसिबल (b) हर्ट़ज
(म्) एम्प्लिफायर (d) एकौस्टिक्स
4. जब बर्फ पानी के ऊपर तैरती है तब इसका..........हिस्सा पानी के बाहर रहता है।
(a) 0.5 (b) 0.3
(c) 0.1 (d) 1
5. प्रोट्रॉन का द्रव्यमान और........... का द्रव्यमान एक समान होता है।
(a) न्यूट्रॉन (b) इलेक्ट्रॉन
(c) आयसोप्रोन (d) अल्फा कण
6. कवकों के अध्ययन को कहते हैं–
(a) साइटोलॉजी (b) मायोलॉजी
(c) माइकोलॉजी (d) न्यूरोलॉजी
7. क्लोरोफिल में क्या होता है?
(a) सोडियम (b) पोटेशियम
(c) मैगनीज (d) मैग्नीशियम
8. दशमलव संख्या 101 को द्विपदी में परिवर्तित करें।
(a) 1100101 (b) 1100111
(c) 1101001 (d) 1101011
9. ‘‘इकोलॉजी’’ शब्द की रचना किसने की थी?
(a) अर्नेस्ट हेकल (b) जी. एवलिन हचिन्सन
(म्) ह्यूगो डी राईस (d) रॉबर्ट ब्राउन
10. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘दम्पा टाइगर रिजर्व’ स्थित है?
(a) असम (b) कर्नाटक
(c) मि़जोरम (d) उड़ीसा
उत्तर :-
1. (A) मॉसिनराम मेघालय में स्थित है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अत्यधिक वर्षा के कारण प्रसिद्ध है। मेघालय के इस स्थान को विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाले स्थान के रूप में जाना जाता है।
2. (B) भारत में सरकारी कर्मचारियों के महँगाई भत्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के द्वारा तय किया जाता है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सरकारी कर्मचारियों के वेतन, मजदूरी तथा महगाँई भत्ता समायोजित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। यह सूचकांक भी श्रम मंत्रालय में स्थित श्रम ब्यूरो द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
3.(A) ध्वनि की सामान्य मापन इकाई डेसिबल कहलाती है। ध्वनि दाब की मापन इकाई को ‘‘वेडेट साउण्ड प्रेसट’’ या भारित ध्वनि दाब कहते है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आवासीय क्षेत्रों में अधिकतम 55 डेसिबल, व्यापारिक क्षेत्रों में 65 डेसिबल और औद्योगिक क्षेत्रों में अधिकतम 75 डेसिबल ध्वनि निर्धारित की गयी है।
4.(C) शुद्ध जल का घनत्व 4°C पर अधिकतम होता है। इसकी तुलना में 0°C पर बर्फ का घनत्व इसके घनत्व का 1/9 गुना होता है। अत: शुद्ध जल में बर्फ का 90 प्रतिशत भाग पानी के अन्दर और 10 प्रतिशत भाग या 0.1 प्रतिशत भाग पानी के बाहर होता है।
5.(A) प्रोट्रॉन एक धनावेश युक्त मूल कण है जो परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन के साथ पाया जाता है। प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों का द्रव्यमान लगभग बराबर होता है। प्रोटॉन इकाई विद्युत आवेश युक्त होता है जबकि न्यूट्रॉन अनावेशित होता है। प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों से मिलकर नाभिक का निर्माण होता है।
6.(C) माइकोलॉजी कवक के अध्ययन से जुड़ी जीवविज्ञान की वह शाखा है जिसमें उनके आनुवंशिक और जैव रसायनिक गुणों, उसके वर्गीकरण और मनुष्य के लिए उनके उपयोग का अध्ययन किया जाता है। इसके साथ-साथ कवक से खतरों, जैसे- विषाक्तता या संक्रमण का अध्ययन भी माइकोलॉजी के तहत किया जाता है। कवकों के विशेषज्ञ जीवविज्ञानी को माइकोलॉजिस्ट कहा जाता है।
7.(D) क्लोरोफिल में मैग्नीशियम नामक तत्व पाया जाता है, पौधों में उपस्थित क्लोरोफिल की सहायता से प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया सम्पन्न होती है। मैग्नीशियम क्लोरोफिल में संयोजन कर प्रोटीन संश्लेषण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। पौधों में Mg की कमी के कारण वे पीले हो जाते है, जिसे हरिमहीनता (Chlorosis) नामक रोग कहा जाता है।
8.(A) दशमलव संख्या को बाइनरी (द्विपदी) संख्या में बदलने के लिये, संख्या को 2 से भाग देते जाये तथा शेषफल नोट करते जाये, फिर प्राप्त शेषफल को उल्टे क्रम में व्यवस्थित करें–
प्राप्त शेषफल संख्या 1010011 को उल्टे क्रम में लिखे– 1100101
9. (A) सर्वप्रथम अर्नेस्ट हेकल नामक प्राणिविज्ञान शास्त्री ने 1866 में इकोलॉजी शब्द का प्रयोग किया। इकोलाजी शब्द दो ग्रीक शब्दों house (घर) तथा Logos-study (अध्ययन) से मिलकर बना है।
10. (C) ‘दम्पा टाइगर रिजर्व’ भारत के मिजोरम राज्य में स्थित है। इसे 1994 में टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया था। दम्पा टाइगर रिजर्व 550 किमी२ क्षेत्रफल में पैâला हुआ है।
Tags:
Question & Answer