प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(10-09-2021)

प्रश्न:-

1. पेरियार नेशनल पार्क किस पर्वत शृंखला में है?
(a) अरावली पर्वतमाला (b) विंध्य पर्वतमाला
(c) पूर्वी घाट (d) पश्चिमी घाट

2. गिद्धा किस राज्य का लोकनृत्य है?
(a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब (d) बिहार

3. आलू में ब्लैक हर्ट किसके कारण होता है?
(a) भंडारण में CO2की कमी
(b) भंडारण में रोशनी की कमी
(c) भंडारण में O2 की कमी
(d) बोरोन की कमी

4. (Identification of Prisoners Act) कैदी शिनाख्त अधिनियम की धारा 4 व 6 के अधीन अपराध का विचारण कौन करता है?
(a) मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (b) मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी
(c) कार्यपालक मजिस्ट्रेट (d) जिला मजिस्ट्रे

5. सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं –
(a) दो राज्यों की सीमाएँ
(b) तीन राज्यों की सीमाएँ
(c) चार राज्यों की सीमाएँ
(d) पाँच राज्यों की सीमाएँ

6. भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की धारा 53 किस विषय के सम्बन्ध में है?
(a) आपराधिक साजिश (b) बहकाव
(c) सामान्य अपवाद (्) दण्ड

7. निम्न अपराधों में से किस अपराध के लिए भारतीय दण्ड संहिता के तहत मृत्यु दण्ड सम्भावित है?
(a) धारा 122 : भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के उद्देश्य से हथियार जमा करना, लोग इत्यादि जुटाना
(b) 194 : ऐसे झूठे सबूत गढ़ना या पेश करना जिससे किसी व्यक्ति को मृत्युदण्ड हो सके (जिनकी वजह से किसी निर्दोष व्यक्ति को अपराधी ठहरा कर उसे मृत्युदण्ड दे दिया जाए)
(a) सिर्फ A (b) A और B, दोनों ही नहीं
(c) सिर्फ B (d) A और B दोनों

8. निम्नलिखित में से किसे, वर्ष 2015 के एक संशोधन के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत, अपराधों की तालिका में जोड़ा गया है? 
(i) आर्थिक अथवा सामाजिक बहिष्कार करना अथवा उसकी धमकी देना। 
(ii) मैला ढोने अथवा पशु या मानव शव उठाने के लिए बाध्य करना। 
(iii) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को जाति के नाम से सार्वजनिक तौर पर गाली देना। 
(iv) किसी सम्मानित एवं दिवंगत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति का अपमान करना अथवा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों के विरुद्ध द्वेष-भाव को बढ़ावा देना।
(a) (i) और (ii) (b) (i), (ii), (iii) और (iv)
(c) (iii) और (iv) (d) केवल (i)


9. निम्नलिखित में से कौन, सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के अंतर्गत सूचना प्राप्त नहीं कर सकता?  (A) भारत में निगमित कंपनी (B) गैर–सरकारी संगठन (C) विदेशी 
(a) केवल C (b) A, B और C
(c) A और B (d) A और C

10.एक मानवाधिकार कार्यकर्ता द्वारा दायर की गई किस जनहित याचिका ने इस बात पर बल दिया कि चिकित्सा के पेशे से जुड़े हर सदस्य का यह सर्वोपरि दायित्व है कि वह किसी भी प्रक्रियागत औपचारिकता की प्रतीक्षा न करके, हर घायल नागरिक को जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराए।
(a) एस.पी.गुप्ता बनाम भारत संघ
(b) मध्य प्रदेश राज्य बनाम मदनलाल
(c) समता बनाम आन्ध्र प्रदेश राज्य
(d) परमानंद कटारा बनाम भारत संघ

उत्तर :-

1. (D) पेरियार नेशनल पार्क पश्चिमी घाट पर्वत शृंखला पर केरल राज्य में स्थित है। यह उद्यान एक बाघ संरक्षित क्षेत्र है। यह उद्यान पेरियार नदी के परिक्षेत्र में स्थित है पेरियार उद्यान वर्ष 1998से हाथी संरक्षक परियोजना के अन्र्तगत लाया गया। नीलगाय, सांभर, भालू, चीता तथा तेन्दुआ आदि जंगली जानवर यहाँ पाए जाते है। इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 925 वर्ग किमी है।

2. (C) गिद्धा पंजाब राज्य की नृत्य शैली है। यह महिला प्रधान नृत्य (गायन सहित) है। कजरी एवं झूला उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य है। जबकि छऊ, करमा, चेकवा बिहार का लोकनृत्य है। भांगड़ा भी पंजाब का लोकनृत्य है।

3. (C) आलू में ब्लैक हर्ट रोग ऑक्सीजन O2 की कमी से होता है। आंतरिक शारीरिक विकार आलू की गुणवत्ता और आन्तरिक गर्मी ब्लैक हर्ट रोग प्रदर्शित करते हैं। 
नोट- भंडारण में CO2 की अधिकता से भी आलू में ब्लैक हर्ट रोग होता है।

4. (4) कैदी शिनाख्त अधिनियम की धारा 4 व 6 के अधीन अपराध का विचारण जिला न्यायालय में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा की जाती है।

5. (C) सोनभद्र जिले की सीमा को बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों की सीमाएँ स्पर्श करती हैं।

6. (D) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 53 ‘दण्ड’ से संबंधित है। धारा 53 के अनुसार, अपराधी इस संहिता के उपबंधों के अधीन जिन दण्डों से दण्डनीय है, वे ये हैं– (1) मृत्यु, 
(2) आजीवन कारावास, 
(3) 1949 के अधि. संख्या 17 की धारा 2 द्वारा निरसित, 
(4) कारावास, जो दो भांति का हो सकेगा- (क) कठिन अर्थात् कठोर श्रम के साथ; (ख) सादा;
(5) सम्पत्ति का समपहरण, (6) जुर्माना।

7. (C) : भारतीय दण्ड संहिता की धारा 194 के तहत यदि किसी निर्दोष व्यक्ति को मिथ्या साक्ष्य के परिणामस्वरूप दोषसिद्ध किया जाये और उसे फाँसी दे दी जाये तो उस व्यक्ति को जो ऐसा मिथ्या साक्ष्य देगा उसे मृत्युदण्ड दिया जायेगा। धारा 122 में अजीवन कारावास या दोनों में से किसी भांति के कारावास से जो 10 वर्ष तक हो सकेगी और जुर्माने से भी दण्डित किया जाएगा। 
 
8. (B) : वर्ष 2015 के एक संशोधन के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत निम्न को अपराधों की तालिका में जोड़ा गया–
(i) आर्थिक व सामाजिक बहिष्कार करना अथवा उसको धमकी देना।
(ii) मैला ढोने, पशु अथवा मानव शव उठाने के लिए बाध्य करना।
(iii) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को जाति के नाम से सार्वजनिक तौर पर गाली देना।
(iv) किसी सम्मानित एवं दिवंगत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति का अपमान करना अथवा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों के विरुद्ध द्वेष-भाव को बढ़ावा देना। SC, ST Act को भारतीय संसद द्वारा 11 सितम्बर, 1989 में पारित किया गया था। 

9. (B) सूचना का अधिकार अधिनियम भारत की संसद द्वारा पारित एक कानून है, जो 12 अक्टूबर, 2005 को लागू हुआ। यह कानून भारत के सभी नागरिकों को सरकारी फाइलों/रिकार्ड्स में दर्ज सूचना को देखने और उसे प्राप्त करने का अधिकार देता है। जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर यह पूरे भारत में लागू है। भारत में निगमित कम्पनी, गैर-सरकारी संगठन और विदेशी व्यक्तियों पर यह अधिनियम लागू नहीं होता है। 

 10.(D)परमानंद कटारा बनाम भारत संघ के मामले में यह निर्णीत किया गया कि चिकित्सा के पेशे से जुड़े हर सदस्य का यह सर्वोपरि दायित्व है कि वह किसी भी प्रक्रियागत औपचारिकता की प्रतीक्षा न करके, हर घायल नागरिक को जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराए।
एस.पी. गुप्ता बनाम भारत संघ – अनुच्छेद 124 (2), 102, 112, 122 में परामर्श शब्द का एक ही अर्थ है। 
मध्य प्रदेश राज्य बनाम मदन लाल – लैंगिक अपराध/यौन अपराध (धारा 376, 354 I.P.C.) 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts