प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(11-09-2021)

प्रश्न:-

1. एम्पीयर मात्रक हैः
(a) चुम्बकीय क्षेत्र का (b) विद्युत आवेश का
(c) प्रकाश तीव्रता का (d) विद्युत धारा का

2. ब्लीचिंग पाउडर बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस को ‘‘शुष्क चूने’’ से गुजारा जाता है।
(a) अमोनिया (b) क्लोरीन
(c) कार्बन–डाई–ऑक्साइड (d) हाइड्रोजन

3. निम्नलिखित में से कौन सा एक आनुवंशिक विकार नहीं है?
(a) मिक्सीडिमा (b) वर्णान्धता
(c) अतिरक्तस्राव रोग (d) अरंजकता

4. विटामिन B7 का रासायनिक नाम क्या है?
(a) पैंटोथैनिक एसिड (b) बायोटिन
(c) एस्कॉर्बिक एसिड (d) फॉलिक एसिड

5. राष्ट्रीय उद्यान में सबसे अधिक एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं–
(a) जिम कॉर्बेट (b) रणथंभौर
(c) काजीरंगा (d) बान्दीपुर

6. भीतरी स्तंभ शिलालेख गुप्त साम्राज्य के शासनकाल के समय की हैं जो शासक --------- से संबंधित हैं।
(a) समुद्रगुप्त (b) स्कन्दगुप्त
(c) चंद्रगुप्त (d) कुमारगुप्त

7. छत्रपति शिवाजी किस मराठा घराने से सम्बन्धित हैं?
(a) होल्कर (b) गायकवाड़
(c) सिंधिया (d) भोंसले

8. भगत सिंह और उनके मित्रों को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था?
(a) सेंट्रल असेंबली बम काण्ड
(b) डलहौजी स्क्वायर बम काण्ड
(c) केक्सटन हॉल में गोली चलाना
(d) अँग्रेज अफसर जैक्सन को गोली मारना

9. अंग्रेजों ने सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री किसकी अनुमति से स्थापित की थी?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d)औरंगजेब

10. भारत में कथक नृत्य के/की एक शास्रज्ञ हैं।
(a) सोनल मानसिंह (b) मल्लिका साराभाई 
(c) पंडित बिरजू महाराज (d) उदय शंकर


उत्तर :-

1. (D) : आवेश प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं। इसका मात्रक एम्पीयर है। एक कूलाम प्रति सेकेण्ड  की दर से प्रवाहित विद्युत आवेश को एक एम्पीयर धारा कहेंगे। 

2. (B) ब्लीचिंग पाउडर बनाने के लिए क्लोरीन को बुझे चुने के साथ गुजारा जाता है। ब्लीचिंग पाउडर रासायनिक रूप से वैâल्शियम आक्सीक्लोराइट (CaOCl2) होता है। इसे चूने का क्लोरेट भी कहते हैं।   

3. (A) मिक्सीडिमा आनुवंशिक विकार नहीं है। इसके अतिरिक्त सभी आनुवंशिक विकार हैं। मिक्सीडिमा थायरॉक्सिन हार्मोन्स के अल्प स्रावण के कारण होता हैं। आयु के अनुसार मिक्सीडिमा के विभिन्न नाम है। भू्रणावस्था एवं शिशुकाल में होने वाला रोग जड़मानवता, यौवनारम्भ में होने वाला रोग यौन मिक्सीडिमा तथा वयस्क अवस्था में होने वाला वयस्क मिक्सीडिमा कहलाता है।

4. (B)
विटामिन A - रेटिनाल विटामिन B7- बायोटिन
विटामिन B1 - थायमिन विटामिन B12- साइनोकोबॉल्मीन
विटामिन B2- राइबोफ्लेविन विटामिन C- एस्कार्बिक एसिड
विटामिन B3- नियासीन विटामिन D- कैल्सीफेराल
विटामिन B5- पैन्टोथीनिक एसिड विटामिन E- टोकोफेराल
विटामिन B6- पायरीडाक्सीन विटामिन K- फिलोक्विनोन

5. (C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सबसे अधिक एक सींग वाले गैंडे पाये जाते हैं। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भारतीय राज्य असम के गोलाघाट नौंगाँव जिले में स्थित है। मार्च, 2015 में जनगणना के अनुसार कांजीरंगा नेशनल पार्क में 2401 गैंडे थे। ज्ञातव्य है कि 1985 में इस पार्क को विश्व विरासत स्थल के रूप में घोषित किया गया।

6. (B) : भीतरी स्तम्भलेख गुप्त साम्राज्य के शासनकाल के समय की है, जो शासक स्कन्दगुप्त से संबंधित है। इस स्तम्भ का निर्माण स्कन्दगुप्त ने कराया था, स्तम्भ के शीर्ष पर भगवान विष्णु की मूर्ति है। इस पर संस्कृत में एक विस्तृत अभिलेख अंकित है। अभिलेख में स्कन्द गुप्त की वंशावली और पुष्यमित्र तथा हूणों से हुए युद्ध का विवरण मिलता है।

7. (D) छत्रपति शिवाजी, भोंसले राजघराने से सम्बन्धित थे। छत्रपति शिवाजी (1627-1680 ई.) मराठा राज्य के संस्थापक थे। शिवाजी ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों की सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। उन्होंने छापामार युद्ध की नयी शैली विकसित की। 

8. (A) : भगत सिंह एवं उनके मित्रों को सेन्ट्रल असेम्बली बम काण्ड के मामले में गिरफ्तार किया गया था। साल 1929 में 8 अप्रैल को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने केन्द्रीय असेंबली में बम फेंका था, बम फेंकने के बाद उन्होंने गिरफ्तारी दी और उनके खिलाफ मुकदमा 6 जून, 1929 को दिल्ली के सेशन जज लियोनार्ड मिडिल्टन की अदालत में चला। 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह को सुखदेव और राजगुरू के साथ फाँसी दे दी गई। भगतसिंह के साथ राजगुरू एवं सुखदेव को फाँसी लाहौर षडयंत्र के में दी गयी।

9. (B) (1) मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कैप्टन हॉकिन्स था, जो जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप में अप्रैल, 1609 में जहांगीर के दरबार में गया था।
(2) 1611 ई. में द.पू. समुद्र तट पर सर्वप्रथम अंग्रेजों ने मसूलीपट्टम में व्यापारिक कोठी की स्थापना की।
(3)  अंग्रेजों ने सूरत में अपनी पहली स्थायी फैक्ट्री जहॉगीर की अनुमति से 1613 ई. में स्थापित किया।

10. (C) : 
व्यक्ति नृत्य-शैली
सोनल मानसिंह भरतनाट्यम, ओडिसी नृत्य 
मल्लिका साराभाई कुचीपुड़ी, भारतनाट्यम
पंडित बिरजू महाराज कत्थक
उदयशंकर आधुनिक नृत्य के जन्मदाता


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Dada Saheb Phalke Award 2024

Veteran actor Mithun Chakraborty will be honoured with the prestigious Dadasaheb Phalke Award, the government's highest honour in the fi...

Popular Posts