प्रश्न:-
1. किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है?
(a) मोरले (b) हरकोर्ट
(c) लास्की (d) लोवेल
2. किस शिला राजादेश में अशोक ने कलिंग युद्ध के हताहतों का उल्लेख किया है और युद्ध त्याग की घोषणा की है?
(a) मस्की राजादेश (b) शिला राजादेर्श XIII
(c) शिला राजादेर्श XI (d) शिला राजादेर्श X
3. किसने यह कहा है कि ‘कोई भी राजनीति धर्म से रहित नहीं है?’
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) महात्मा गाँधी
(c) विनोबा भावे (d) जय प्रकाश नारायण
4. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहाँ करता था?
(a) जोधाबाई महल (b) पंच महल
(c) इबादत खाना (d) बुलंद दरवाजा
5. गुरुनानक का उत्तराधिकारी कौन है?
(a) गुरु अंगद (b) गुरु रामदास
(c) गुरु अर्जुन देव (d) गुरु हरगोविन्द
6. आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहाँ है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बंगाल
(c) सप्त सिंधु (d) दिल्ली
7. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था?
(a) हैदरअली (b) मीर कासिम
(c) मीर जाफर (d) अवध के नवाब
8. अन्तर्राष्ट्रीय ‘योग दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 21जून (b) 21 मई
(c) 25 अप्रैल (d) 21जुलाई
9. प्रसिद्ध चिपको आंदोलन किससे संबद्ध है?
(a) वृक्ष बचाओं
(b) बाघों को बचाना
(c) आद्र्रभूमि को बचाना
(d) इनमें से कोई नहीं
10.क्यूबा किसका सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) चीनी (b) जौ
(c) चावल (d) गेहूूँ
उत्तर :-
1. (A)
मोरले ने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है। ‘प्राइमस इंटर पारेस’ लातिनी भाषा का एक सूत्र वाक्य है जिसका अर्थ है बराबरों में प्रथम।
2. (B)
शिला राजादेर्श XIII में अशोक ने कलिंग युद्ध के हताहतों का उल्लेख किया है और युद्ध त्याग की घोषणा की है। अशोक मौर्य वंश का शासक था।
3. (B)
महात्मा गांधी ने कहा- ‘‘कोई भी राजनीति धर्म से रहित नहीं है।’’
4. (C)
अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श इबादत खाने में करता था। इबादत खाने की स्थापना 1575 मे की तथा इबादत खाने में सभी धर्मों के लोगों के लिए 1578 में अनुमति दी।
5. (A)
गुरुनानक के उत्तराधिकारी गुरु अंगद थे। ये सिक्खों के दूसरे गुरु थे। इनका प्रारम्भिक नाम लहना था। नानक द्वारा शुरू की गयी लंगर व्यवस्था को स्थायी बनाया तथा गुरु अंगद ने गुरुमुखी लिपि की शुरुआत की ।
6. (C)
आर्यन जनजाति की प्राचीनतम बस्ती सप्त सिंधु प्रदेश को माना जाता है।
7. (C)
23 जून 1757 ई. को प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के सेनापति मीर जाफर ने विश्वासघात किया। यह युद्ध बंगाल के नवाब सिराजुद्दैला और अंग्रेज सेनापति रावर्ट क्लाइव के बीच लड़ा गया। जिसमें अंग्रेजी की जीत हुई और मीर जाफर को बंगाल का नवाब बन गया।
8. (A)
प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 June-2015 को विश्व भर में उत्साह के साथ मनाया गया। नई दिल्ली के राजपथ पर इसके मुख्य कार्यक्रम की कमान स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाली थी, जहाँ 84 देशों के 35985 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास कर विश्व रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज कराया।
9. (A)
चिपको आन्दोलन एक पर्यावरण रक्षा का आन्दोलन है। यह भारत के उत्तराखण्ड राज्य में किसानो ने वृक्षो की कटाई का विरोध करने के लिए किया था। इसका प्रारम्भ 1973 मेें हुआ था। चिपको आन्दोलन का घोेषवाक्य क्या है-
जंगल के उपकार, मिट्टी पानी और बयार।
मिट्टी, पानी और बयार, जिन्दा रहने के आधार
10. (A)
क्यूबा चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है इसी कारण क्यूबा को चीनी का कटोरा कहते हैं।
Tags:
Question & Answer