प्रश्न:-
1. किस उपकरण का उपयोग मानचित्र पर दूरी नापने के लिए होता है?
(a) प्लानो मीटर (b) क्रोनो मीटर
(c) माइक्रो मीटर (d) ओपीसोमीटर
2. साधारण नमक है–
(a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम आक्साइड (d)) कैल्सियम क्लोराइड
3. एंटीबायोटिक पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?
(a) आर्किमिडीज (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(c) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (d) लूई पाश्चर
4. एक युवक ह्रदय स्पंदन करता है-
(a) 72 बार प्रति मिनट
(b) 80 बार प्रति मिनट
(c) 60 बार प्रति मिनट
(d) 120 बार प्रति मिनट
5. वृक्ष की उम्र जानने की विधि है-
(a) उसकी मोटाई को नापकर
(b) उसकी प्रौढ़ता को देखकर
(c) उसके वार्षिक वलयों को गिनकर
(d)) उसकी शाखाओं को गिनकर
6. अजंता गुफाओं का निर्माण काल है-
(a) गुप्तकाल (b) मुगलकाल
(c) मौर्यकाल (d)आधुनिक काल
7. प्रसिद्ध इमारत जामा मस्जिद कहां स्थित है?
(a) दिल्ली में (b) आगरा में
(c) मथुरा में (d)इलाहाबाद में
8. किस भारतीय दार्शनिक-विचारक को 1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में अपने संबोधन के लिए याद किया जाता है?
(a) राजा राम मोहन राय (b) स्वामी विवेकानंद
(c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (d) रामकृष्ण परमहंस
9. किस साल में भारत में विश्वविद्यालय शिक्षा की समस्या का अध्ययन करने और रिपोर्ट देने के लिए ‘‘सैडलर आयोग’’ को नियुक्त किया गया था?
(a) 1917 (b) 1924
(c) 1936 (d) 1906
10. हमारे राष्ट्रीय गीत का अनुवाद किसने किया?
(a) रबीन्द्र नाथ टैगोर (b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) श्री अरबिन्दो (d) महात्मा गाँधी
उत्तर :-
1. (D) मानचित्र पर दूरी मापने के लिए ओपिसोमीटर का प्रयोग किया जाता है। इस यंत्र में एक छोटी दांतेदार पहिया और एक अशंकित डायल लगा होता है। इस पहिया को उस रेखा पर चलाया जाता है जिसकी दूरी ज्ञात करनी होती है। दांतेदार पहिया द्वारा चली गई दूरी को मापक द्वारा ज्ञात कर लिया जाता है। इसे कर्वीमीटर या मेलोग्राफ भी कहा जाता है।
2. (B) साधारण नमक का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड (NaCl) है। समुद्री जल साधारण नमक की प्राप्ति का महत्त्वपूर्ण स्रोत है।
3. (B)
वैज्ञानिक खोज
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग - एंटीबायोटिक पेनिसिलिन
आर्किमिडीज - उत्प्लावन बल
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल -टेलीफोन
लुई पाश्चर - रेबीज का टीका
4. (A) एक वयस्क तथा सामान्य व्यक्ति के हृदय स्पंदन की दर 72 बार प्रति मिनट होती है। बच्चों में हृदय स्पंदन की दर सामान्य से अधिक होती है।
5. (C) किसी वृक्ष की उम्र उसके तने में मौजूद वार्षिक वलयों को गिनकर ज्ञात किया जाता है।
6. (A) अजंता की गुफाओं का निर्माण गुप्त काल में हुआ था अजंता की गुफाएँ बौद्ध धर्म द्वारा प्रेरित और उनकी करुणामय भावनाओं से भरी हुई शिल्पकला और चित्रकला से ओतप्रोत है। यह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है।
7. (A) प्रसिद्ध इमारत जामा मस्जिद दिल्ली में स्थित है। दिल्ली में लाल किले से 500 मीटर दूर स्थित इस इमारत को मुगल बादशाह शाहजहाँ ने वर्ष 1656 में बनवाया था।
8. (B) महान भारतीय दार्शनिक–विचारक स्वामी विवेकानंद को 1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में अपने संबोधन के लिए याद किया जाता है।
बेहद कम उम्र में अपने ज्ञान का लोहा मनवाने वाले, स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था।
9. (A) 1917 में भारत में विश्वविद्यालय शिक्षा की समस्याओं का अध्ययन करने और रिपोर्ट देने के लिए ‘‘सैडलर आयोग’’ को नियुक्त किया गया।
10. (C) हमारे राष्ट्रीय गीत का अनुवाद अरबिन्दो ने आनन्दमठ में वर्णित गीत ‘वन्दे मातरम’ का अंंग्रेजी गद्य और पद्य में अनुवाद किया।
Tags:
Question & Answer