प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(25-09-2021)

प्रश्न:-

1. मानव विकास सूचकांक कौन तैयार करता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(b) विश्व व्यापार संगठन
(c)  अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

2. ......... अनुपात के अनुसार बैंकों को अपनी जमा राशि का एक अंश रि़जर्व बैंक के पास रखना होता है–
(a) सांविधिक तरलता (b) आरक्षित नकद
(c)  आरक्षित जमा (d) करेंसी जमा

3. घूर्णन करने वाली वस्तु पर लगाये गये एक बड़े बल का परिणाम बड़े.............में होता है।
(a) द्रव्यमान (b) बल आघूर्ण
(c)  घूर्णन की धुरी (d) द्रव्यमान का वेंâद्र

4. वायुदाब को मापने के यन्त्र को............... कहते हैं।
(a) एनीमोमीटर (b) बैरोमीटर
(c)  हाइग्रोमीटर (d) थर्मामीटर

5. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रभावी अग्निशामक है?
(a) आर्गन (b) हैलन्स
(c)  हैलोजन (d) हीलियम

6. निम्नलिखित में से कौन-सा जल में घुलनेवाला विटामिन है?
(a) (b) सी
(c)  के (d) डी

7. मायोपिया आँखों का दोष है, जिसे.............भी कहा जाता है।
(a) दूर दृष्टि दोष (b) निकट दृष्टि दोष
(c)  एस्टीगमैटिज्म (d) रतौंधी

8.  रेशम के कीड़े किन पर पलते है
(a) तुलसी के पत्ते (b) करी के पत्ते
(c)  गुलाब के पत्ते (d) मलबरी (शहतूत) के पत्ते

9. कितने गीगाबाइट 1 पेटाबाईट के बराबर है। 
(a) 256 (b) 512
(c) 1024 (d) 1024 x 1024

10. दुनिया में सबसे बड़े मुहाने का मैंग्रोव वन कहाँ स्थित है?
(a) सुन्दरवन राष्ट्रीय उद्यान
(b) नंदा देवी और पूâलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(c)  केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(d) मानस वन्यजीव अभयारयण्य

उत्तर :-

1. (A): मानव विकास सूचकांक संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा तैयार किया जाता है। मानव विकास सूचकांक 2018 के अनुसार 189 देशों में भारत 130वें स्थान पर है जबकि नार्वे प्रथम स्थान पर है।

2. (B) आरक्षित नकद– यह मौद्रिक नीति का एक अस्त्र है, नगद आरक्षित अनुपात वह फंड होता है जो बैकों को रिजर्व बैंक के पास जमा करना होता है। जब RBI मुद्रा का प्रवाह कम करना चाहती है तो इसका स्तर बढ़ा देती है।

3. (B) बल द्वारा एक पिण्ड को किसी अक्ष के परित: घुमाने की प्रवृत्ति, बल का बल-आघूर्ण कहलाती है। किसी अक्ष से परित: एक बल का बल आघूर्ण उस बल के परिमाण तथा अक्ष से बल की क्रिया रेखा के बीच की लम्बवत दूरी के गुणनफल के बराबर होता है। इसका मात्रक न्यूटन मीटर होता है।

4. (B) बैरोमीटर द्वारा वायुमण्डल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है। बैरोमीटर का आविष्कार इवांगेलिस्टा टोरसेली ने वर्ष 1643 में किया था।

5. (B) हैलन्स एक प्रभावी अग्निशामक हैं। राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा संघ ने हैलन्स को एक क्लीन एजेण्ट की संज्ञा दी हैंं। हैलन्स एक तरल युक्त गैस है जो आग को फैलने से रोकता है।

6. (B) मानव स्वास्थ्य के लिए विटामिन सूक्ष्म मात्रा में आवश्यक होती है। ये विभिन्न उपापचयी क्रियाओं का नियंत्रण करते हैं। जल में घुलनशील विटामिनें B व C हैं। शेष विटामिनें A D E व K वसा में घुलनशील है। विटामिन C का रासायनिक नाम एस्कार्बिक एसिड है। इस विटामिन की कमी से स्कर्वी नामक रोग हो जाता है। विटामिन C के स्रोत खट्टेदार रसदार फल, नींबू, आँवला, टमाटर व पत्तेदार सब्जियां हैं।

7. (B) मायोपिया या निकटदृष्टि दोष आँखों का दोष है जिसमें निकट की चीजें तो साफ-साफ दिखती हैं किन्तु दूर की चीजें नहीं दिखाई देती। आंखों में यह दोष उत्पन्न होने पर प्रकाश की समान्तर किरण पुंज आँख द्वारा अपवर्तन के बाद रेटिना के पहले ही प्रतिबिम्ब बना देता है, न कि रेटिना पर। इस कारण दूर की वस्तुओं का प्रतिबिम्ब स्पष्ट नहीं बनता और चीजें धुंधली दिखाई देती हैं। 

8. (D) रेशम का कीड़ा बॉम्बिक्स वंश से सम्बन्धित एक सामाजिक कीट है। ये मलबरी (शहतूत) के पत्तों पर रहते हैं और उन्ही पत्तों को खाकर ये पोषण प्राप्त करते हैं।

9. (D) पेटाबाइट एक डिजिटल सूचना माप की इकाई है। 
1 पेटाबाइट 1024X1024 गीगाबाइट के बराबर होता है। 

10. (A) दुनिया में सबसे बड़े मुहाने का मैंग्रोव वन (क्षेत्र) सुन्दरवन राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है। सुन्दर वन राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के किनारे स्थित क्षेत्र है। 4 मई 1984को इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। यह मैंग्रोव के वृक्षों और रॉयल बंगाल टाइगर का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024

भारत ने वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) 2024 में 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 39वां स्थान हासिल किया है। पिछले साल के वैश्विक नवाचार सूचका...

Popular Posts