- फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड (Florence Nightingale Award ) गुजरात के सर सयाजीराव जनरल हॉस्पिटल (Sir Sayajirao General Hospital) की नर्स भानुमति घीवला (Bhanumati Gheewala) को दिया जाएगा।
- वह COVID-19 पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के साथ-साथ शिशु देखभाल की प्रभारी रही हैं।
- उन्होंने स्त्री रोग विभाग के साथ-साथ बाल रोग वार्ड में भी काम किया।
- 2019 में जब अस्पताल के वार्डों में बाढ़ की वजह से पानी भर गया था उन्होंने स्त्री रोग विभाग और बाल रोग वार्ड में अपनी ड्यूटी निभाई।
Tags:
पुरस्कार/सम्मान
