अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) के नऐ अध्यक्ष बने सीके रंगनाथन


  • अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केविनकेयर प्राइवेट लिमिटेड (CavinKare Pvt Ltd), सीके रंगनाथन (CK Ranganathan) को सितंबर 2022 में राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन आयोजित होने तक एक वर्ष की अवधि के लिए अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (All India Management Association - AIMA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
  • उन्होंने जेके पेपर लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्षपति सिंघानिया (Harsh Pati Singhania) का स्थान लिया। 
  • उनके नेतृत्व में, प्रौद्योगिकी AIMA की सेवाओं को आगे बढ़ाएगी और नई पहलों में प्रवेश और भर्ती परीक्षण सेवाओं के लिए चेहरा पहचान उपकरण (face recognition tools) और शिक्षा संस्थानों के लिए दूरस्थ रूप से संरक्षित सेमेस्टर परीक्षा शामिल होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS

UPSC ESE/UPUPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS PURCHASE ONLINE UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH CLICK HERE

Popular Posts