हिंदी दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण मंगलवार को नई दिल्ली में होगा

  • राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 14 सितंबर, मंगलवार को हिन्दी दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगाl
  • समारोह की अध्यक्षता माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह करेंगे तथा माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, श्री अजय कुमार मिश्रा एवं श्री निशिथ प्रामाणिक समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगेl हिंदी दिवस पर होने वाले इस आयोजन में माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के कर-कमलों से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार तथा राजभाषा गौरव पुरस्कार वितरित किए जाएंगे l
  •  श्री अमित शाह समारोह को संबोधित भी करेंगे।
  • कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के कारण विगत वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था इसलिए इस वर्ष होने वाले समारोह में वर्ष 2018-19, 19-20 तथा 2020-21 के दौरान राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालयोंविभागोंउपक्रमों आदि को तथा राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट लेख और पत्रिकाएं निकालने वाले संस्थानों को पुरस्कार दिए जाएंगेl

  • विदित हो कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकार किया और इसी उपलक्ष में प्रेरणा और प्रोत्साहन की नीति के आधार पर राजभाषा विभागगृह मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा कीर्ति एवं राजभाषा गौरव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें केंद्र सरकार के कार्यालयोंबैंकों और अन्य उपक्रमों आदि को राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

करेंट अफेयर्स मासिक पीडिफ सितम्बर,2024

मासिक पीडिफ सितम्बर,2024 पीडिफ प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

Popular Posts