मेडिसिन फ्रॉम द स्काई

  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradtiya Scindia) ने तेलंगाना में अपनी तरह की पहली "मेडिसिन फ्रॉम द स्काई (Medicine from the Sky)" परियोजना शुरू की है।
  •  परियोजना का उद्देश्य ड्रोन का उपयोग करके टीकों और अन्य आवश्यक उत्पादों को दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाना है। 
  • मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट को पायलट आधार पर तेलंगाना के 16 ग्रीन ज़ोन में किया जाएगा और बाद में डेटा के आधार पर इसे राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जाएगा।
  • "इस 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' परियोजना को 16 हरित क्षेत्रों में प्रयोग किया जाएगा।
  • तीन महीने के लिए डेटा का विश्लेषण किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ आईटी मंत्रालय, राज्य सरकार और केंद्र मिलकर डेटा का विश्लेषण करेंगे और पूरे देश के लिए एक मॉडल बनाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts