प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-10-2021)

प्रश्न:-

1. दोनों गोलाद्र्धों पर समान दिन/रात इन दिनों में होते हैं।
(a) 21 जून और 21 मार्च
(b) 5 जुलाई और 21 सितम्बर
(c) 21 मार्च और 23 सितम्बर
(d) 5 जून और 21 सितम्बर

2. किस राज्य में सबसे लम्बी तटरेखा है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात (d) कर्नाटक

3. भारतवर्ष में खरीफ की फसल की कटाई वर्ष के किन महीनों में की जाती है?
(a) जनवरी-मार्च (b) फरवरी-अप्रैल
(c) सितंबर-अक्टूबर (d) नवम्बर-जनवरी

4. भौतिक मात्रा ‘‘जर्क’’ की इकाई क्या है?
(a) मीटर सेकंड (b) मीटर प्रति सेकंड घन
(c) मीटर प्रति सेकंड वर्ग (d) मीटर प्रति सेंकड

5. 0° K किसके बराबर है?
(a) 273°C (b) -273°C
(c) 0°C     (d) 100°C

6. धातुएँ विद्युत का वाहन क्यों करती है?
(a) कम गलनांक के कारण
(b) उच्च तनन सामथ्र्य के कारण
(c) मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के कारण
(d) उच्च परमाणु घनत्व के कारण

7. कोशिकाओं के अध्ययन को ......... भी कहा जाता है।
(a) सायटोलॉजी (b)फिजियोलॉजी
(c) न्युक्लियोलॉजी (d) सेलोलॉजी

8. गाजर का नारंगी रंग किस वर्णक के कारण होता है–
(a) लाइकोपिन (b) कैरोटीन
(c) एन्थोसाइनिन (d) जैंथोफिल

9. एक टेराबाईट कितने मेगाबाइट के बराबर है? 
(a) 256 (b) 512
(c) 1024 (d) 1024x1024

10. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान.............में स्थित है।
(a) कर्नाटक (b)  मध्यप्रदेश
(c)   महाराष्ट्र (्) राजस्थान

उत्तर :-

1. (C) केवल 21 मार्च और 23 सितम्बर को अर्थात् बसन्त बिषुव और शरद् विषुव को दोनों गोलाद्र्धों (उत्तरी तथा दक्षिणी) पर दिन-रात समान होते हैं, जबकि 23 सितम्बर से 21 मार्च तक दक्षिण गोलाद्र्ध में दिन बड़े और रात छोटी होती है तथा 21 मार्च से 23 सितम्बर तक उत्तरी गोलाद्र्ध में दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं।

2. (C) गुजरात पश्चिम भारत में स्थित एक राज्य है। इसकी उत्तरी- पश्चिमी सीमा  जो अन्तर्राष्ट्रीय सीमा भी है, पाकिस्तान से लगी है। इस राज्य की राजधानी गांधीनगर है। गुजरात राज्य सबसे लम्बी तट रेखा (1214 km..) वाला भारतीय राज्य है। गुजरात के बाद आन्ध्र प्रदेश की तटरेखा (973 km.) सर्वाधिक लम्बी है।

3. (C) भारत में खरीफ की फसल वर्षा काल की फसल है, जो जून-जुलाई में बोकर सिंतबर-अक्टूबर तक काट ली जाती है। इसके अंतर्गत चावल, ज्चार, बाजरा, रागी, मक्का, जूट, मूंगफली, कपास, पटसन, तम्बाकू, मूंग, उड़द, लोबिया आदि की कृषि की जाती है। रबी की फसल सामान्यतया अक्टूबर-नवम्बर में बोकर अप्रैल-मई तक काट ली जाती है। जायद की फसल रबी एवं खरीफ के मध्यवर्ती काल में  अर्थात मार्च में बोकर जून तक काट ली जाती है। इसके अंतर्गत सब्जियों, तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा आदि उगाई जाती है।

4. (B) जर्क (Jerk) त्वरण के परिवर्तन की दर है। यह एक सदिश राशि है। सामान्यत: इसे र से प्रदर्शित किया जाता है तथा इसका मात्रक मीटर प्रति सेकेण्ड घन (मी./से.³) है।

5. (B) 0 K को ‘परम शून्य ताप’ भी कहते है, ‘परम शून्य ताप’ वह ताप होता है, जिससे अधिक शीतल कुछ भी सम्भव नहीं होता है, और इस ताप तक वस्तु में कुछ भी ऊर्जा शेष नहीं रहती है। 0 K, -273°C के बराबर होता है।
 
6. (C) समस्त विद्युत चालन का मुख्य आधार मुक्त इलेक्ट्रॉन है। इलेक्ट्रानों के हस्तानान्तरण के कारण ही कोई वस्तु आवेशित होती है। आवेश की गति से विद्यतु धारा प्रवाहित होती है। धातुओ की संरचना ऐसी होती है कि उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन बहुतायत में पाया जाता है। अत: धातुएं विद्युत की सबसे अच्छी चालक है। धातुओं में सबसे श्रेष्ठ विद्युत चालक चांदी है।

7. (A) कोशा, जीवधारियों की संरचना एवं जैविक क्रियाओं की एक इकाई है, जो अवकलीय पारगम्य कला से घिरी होती है और जिसमें प्राय: स्वत: जनन की सामथ्र्य होती है। 

8. (B) गाजर एक सब्जी है। यह मूसला जड़ है जो शंकु आकार का होता है। गाजर का नारंगी रंग कैरोटिन के कारण होता है। गाजर के रस में विटामिन A,B,C,D,E,G,, और K मिलते है। उसका सेवन ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) और पेट के कैंसर में भी लाभदायक है। गाजर में बीटा–केरोटिन नामक औषधीय तत्व होता है जो कैंसर पर नियंत्रण करने में उपयोगी है। इसके सेवन से इम्यूनिटी सिस्टम तो मजबूत होता है साथ ही आँखो की रोशनी भी बढ़ती है।

9. (D) 1 निबल = 4 बिट
1 बाइट = 8 बिट
1 किलोबाइट = 1024 बाइट
1 मेगाबाइट =1024 किलोबाइट
1 गीगा बाइट = 1024मेगाबाइट
1 टेराबाइट = 1024 × 1024 मेगाबाइट

10. (D) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भारत के राजस्थान में स्थित एक विख्यात पक्षी अभ्यारण्य है। इसको पहले भरतपुर पक्षी विहार के नाम से जान जाता था। इसको 1971 में संरक्षित पक्षी अभ्यारण घोषित किया गया था और बाद में 1985 में इसे विश्व धरोहर भी घोषित किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

75th death anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel

Prime Minister Modi paid tribute to the Iron Man, Sardar Vallabhbhai Patel, on his 75th death anniversary. Sardar Patel served as the first ...

Popular Posts