प्रश्न:-
1. कर्नाटक स्थित जोग प्रपात किस नदी पर है?
(a) कावेरी (b) गोदावरी
(c) शरावती (d) कृष्णा
2. महात्मा गाँधी की ‘‘राम राज्य’’ की संकल्पना क्या थी?
(a) केन्द्रीकृत सरकार
(b) पूर्णवादी राज्य
(c) राज्यविहीन समाज
(d) सत्ता धार्मिक नेताओं कें हाथ में
3. निम्नलिखित में से कौनसा देश जी-8 का सदस्य नहीं है?
(a) यू.एस.ए. (b) यू.के
(c) जर्मनी (d) रूस
4. न्यूटन का पहला नियम.......के रूप में भी जाना जाता है।
(a) घर्षण का नियम (b) आघूर्ण का नियम
(c) जड़त्व का नियम (d) गति का नियम
5. कौन-सी किरणें त्वचा को क्षति पहुँचाती है?
(a) X-रेज (b) यू. वी. रेज
(c) इंफ्रारेड रेज (d) यलो रेज
6. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस को ‘हास्य गैस’ कहते हैं?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन परॉक्साइड
(c) नाइट्रोजन (d) नाइट्रिक ऑक्साइड
7. दूध को दही में बदलने में उपयोग किये जाने वाले उत्प्रेरक का नाम बताइए।
(a) पेप्सिन (b) रेनिन
(c) लेक्टेज (d) डायस्टेज
8. BCG का टीका किससे संरक्षण के लिए होता है?
(a) गलफेड़ (b)) क्षय रोग
(c) कुष्ठ रोग (d) टिटनस
9. मैंगीफेरा इंडिया किसका वैज्ञानिक नाम है?
(a) अमरुद (b)) आम
(c) आंवला (d) कटहल
10. ई-मेल का आविष्कार किसने किया?
(a) टिम बर्नर्स ली (b) जेम्स गोस्लिंग
(c) विन्टन सर्फ (d) वि ए शिवा अय्यादुराई
उत्तर :-
1. (C) कर्नाटक स्थित ‘जोग’ जल प्रपात शरावती नदी पर स्थित है। भारत के अन्य जल प्रपात निम्न हैं–
(1) जोग - 225 मीटर - शरावती नदी
(2) येना - 183 मीटर - येना नदी
(3) शिवसमुद्रम - 90 मी. - कावेरी नदी
(4) गौतम धारा – 85मी. - रारू नदी
(5) हुँडरू - 74 मी. - स्वर्ण रेखा नदी
(6) धुआँधार – 10 मी. – नर्मदा नदी
2 . (C) गाँधी जी ने व्यक्ति एवं राज्य के मध्य व्यक्ति को महत्ता प्रदान किया तथा राज्य की बुराई किया गाँधी जी के अनुसार राज्य एक शोषण की संस्था है अत: व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए इसको समाप्त करना आवश्यक है। इसलिए गाँधी जी को दार्शनिक अराजकतावादी चिंतक माना जाता है। वर्तमान राज्य के विकल्प में उन्होंने ‘राम राज्य’ की संकल्पना किया। उनके राजनीतिक विचारधारा पर टालस्टाय का विशेष प्रभाव था। ‘हिन्द स्वराज्य’ (1909) राजनीतिक चिंतन पर आधारित विशेष पुस्तक है।
3. (D) G-8 एक अन्तर्राष्ट्रीय फोरम है, इस मंच की स्थापना फ्रांस द्वारा 1975 में समूह-6 के नाम से (6 देश - फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका) की गयी। 1976 में कनाडा को शामिल कर इसका नाम समूह-7 रखा गया, तथा 1976 में रूस देश के शामिल होने से इसका नाम समूह -8 (जी-8) हो गया) मार्च 2014 में यूक्रेन को लेकर तनाव और क्रीमिया में रूसी घुसपैठ की वजह से रूस को जी-8 से बाहर कर दिया गया।
4. (C) न्यूटन का प्रथम नियम–यदि कोई वस्तु विरामावस्था या गत्यावस्था में है, तो उसकी अवस्था में परिवर्तन तभी होता है, जब उस पर कोई बाह्य बल लगाया जाता है। वस्तुओं की यह प्रवृत्ति उनके जड़त्व के कारण होती है। इसलिए इसे जड़त्व का नियम भी कहते हैं। न्यूटन द्वारा इस प्रथम नियम के अतिरिक्त दो अन्य नियम दिए गए हैं- संवेग संरक्षण का नियम और क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम।
5. (B) पराबैंगनी किरणे (UV Rays) एक प्रकार का विद्युत चुम्बकीय विकिरण हैं। जिनकी तरंग दैध्र्य प्रत्यक्ष प्रकाश से छोटी होती है एवं कोमल/एक्स किरण से अधिक हो इनको ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनका वर्णक्रम होता है। विद्युत चुम्बकीय तरंग जिनकी आवृत्ति बैंगनी वर्ण से अधिक है। परा का मतलब होता है कि इससे अधिक अर्थात् बैंगनी से अधिक आवृत्ति की तरंग होती है पराबैंगनी यह किरण त्वचा को नुकसान पहुँचाती है।
एक्स किरण–एक्स किरणें एक प्रकार का विद्युत चुम्बकीय विकिरण हैं जिसकी तरंग दैध्र्य 10 से 0.01 नैनोमीटर होती है। यह चिकित्सा में निदान के लिए सर्वाधिक प्रयोग की जाती है यह एक प्रकार का आयननकारी विकिरण है।
अवरक्त किरणें– यह विद्युत चुम्बकीय विकिरण है। जिसका तरंग दैध्र्य (वेब लेन्थ) प्रत्यक्ष प्रकाश से बड़ी हो एवं सूक्ष्म तरंग से कम हो इनको लाल किरणों के नाम से भी जाना जाता है।
6. (A) नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) को हास्यगैस, मीठी हवा, तथा हाइपोनाइट्रस ऑक्साइड के नाम से भी जाना जाता है। इसका स्वाद मीठा होता है। यह एक रंगहीन तथा अज्वलनशील गैस है। एक अच्छा निश्चेतक होने के कारण इसका प्रयोग शल्य चिकित्सा तथा दन्त चिकित्सा में भी होता है। कमरे के ताप पर अज्वलनशील यह गैस एक शक्तिशाली ऑक्सीडाइजर भी है जिसके कारण इसका प्रयोग राकेट तथा मोटर रेसिंग के इन्जनों की शक्ति बढ़ाने में भी किया जाता है।
7. (B) रेनिन आमाशय की जठर ग्रन्थियों द्वारा स्त्रावित जठर रस में पाया जाता है। यह दूध की विलेय प्रोटीन (केसीन) को ठोस एवं अविलेय दही में बदल देता है। जबकि लैक्टेज क्षुद्रान्त्र (Small Intustine) से स्त्रावित आँतीय रस में पाया जाने वाला एक एन्जाइम है जो दुग्ध शर्करा को ग्लूकोज में बदलता है।
8. (B) B.C.G (बैसिलस कैलेमिटि ग्यूरीन) का टीका क्षय रोग की रोकथाम के लिये दिया जाता है। टी.वी. रोग के लिए माइकोबैक्टिरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु उत्तरदायी होता है। जर्मन वैज्ञानिक राबर्ट कोच ने टी.वी. के जीवाणु की खोज किया था।
9. (B) मैंगीफेरा इंडिका ‘आम’ का वैज्ञानिक नाम है।यह एनाकार्डिएसी (Anacardiaceae) कुल का पौधा है। यह भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों में पाया जाता है। यह भारत का राष्ट्रीय फल है। यह पाकिस्तान और फिलीपिंस का भी राष्ट्रीय फल है।
10. (D) ईमेल की खोज मूल रूप से अमेरिका में रहने वाले भारतीय शिवा अय्यादुराई ने किया था और जब उन्होंने ये कारनामा किया था तब वो केवल 14 साल के थे। शिवा का जन्म मुंबई महाराष्ट्र के एक तमिल परिवार में हुआ, 1982 में अमेरिकी सरकार ने उन्हें ईमेल सिस्टम के जनक के तौर पर मान्यता दी और ईमेल पर कॉपीराइट प्रदान किया।
Tags:
Question & Answer