1. तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था?
(a) मोहम्मद-बिन तुगलक
(b) नासिरुद्दीन महमूद शाह तुगलक
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर─(B)
व्याख्या─ तुगलक वंश का अन्तिम शासक नासिरुद्दीन महमूद (1394-14912) था, खिङ्का खां ने दिल्ली पर आक्रमण कर 1414 ई. में सैय्यद वंश की स्थापना की।
2. गांधीजी को अर्धनग्न फकीर किसने कहा था?
(a) माउण्टबेटन (b)) हेस्टिंग्स
(c) विंस्टन र्चिचल (d) जिन्ना
उत्तर─(C)
व्याख्या─ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल द्वारा महात्मा गांधी को `अद्र्धनग्न फकीर’ कहकर सम्बोधित किया गया था। ध्यातव्य है कि यह वक्तव्य ब्रिटिश प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी के गोलमेज सम्मेलन हेतु लंदन प्रवास के समय दिया गया था।
3. किस आयोग ने केन्द्र-राज्य सम्बन्धों का अध्ययन किया?
(a) ठक्कर आयोग (b) शाह आयोग
(c) सरकारिया आयोग (d) संसद
उत्तर─(C)
व्याख्या─सरकारिया आयोग का गठन न्यायमूर्ति आर.एस. सरकारिया की अध्यक्षता में 1983 ई. में केन्द्र सरकार द्वारा किया गया था। इस आयोग ने केन्द्र-राज्य सम्बन्धों के परिप्रेक्ष्य में अपनी महत्वपूर्ण संस्तुतियां 1987 ई. में दी थी।
4. संघ सरकार की कार्यपालिका शक्ति का वास्तविक उपयोग कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री
(c) मंत्रिमण्डल (d) संसद
उत्तर─(C)
व्याख्या─भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के अन्तर्गत संघ की कार्यपालिका शक्ति सिद्धान्त राष्ट्रपति में निहित होती है। यद्यपि राष्ट्रपति भारत की संसदात्मक शासन व्यवस्था में ब्रिटिश क्राउन की भाँति केवल नाम मात्र की कार्यपालिका के रूप में कार्य करता है। इसके विपरीत प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमण्डल वास्तविक कार्यपालिका की भूमिका निभाते हैं।
5. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) संघीय योजना मंत्री
(d) प्रधानमंत्री
उत्तर─(D)
व्याख्या─योजना आयोग एक संविधानेत्तर संस्था है। इसकी स्थापना 15 मार्च 1950 को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अधीन की गयी थी। इसका पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। योजना आयोग भारत में संभावित आर्थिक संसाधनों को योजना रूप में परिणित कर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है। वर्तमान में योजना आयोग के स्थान पर ‘नीति आयोग’ का गठन किया गया है।
6. किस राज्य में सबसे पहले पंचायत राज प्रणाली लागू की गई?
(a) राजस्थान (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
उत्तर─(A)
व्याख्या─भारत में पंचायती राज प्रक्रिया का प्रारम्भ 2 अक्टूबर, 1959 को राजस्थान राज्य के नागौर जिले से किया गया था। स्थानीय विकेन्द्रीकरण की संकल्पना पर आधारित पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा सम्पन्न हुआ था।
7. संविधान सभा के लिए चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) सच्चिदानन्द सिन्हा
(c)डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन
उत्तर─(C)
व्याख्या─संविधान सभा का गठन भारत के संविधान की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए किया गया था। इस सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्बर 1946 को नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी। जिसमें सर्वाधिक वरिष्ठ सदस्य सच्चिदानन्द सिन्हा द्वारा अस्थाई अध्यक्ष की भूमिका निभाई गयी थी। इसके साथ ही 11 दिसम्बर, 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष चुना गया। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत के प्रथम राष्ट्रपति होने का भी गौरव प्राप्त है।
8. नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों को आरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 16 (b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 18 (d) अनुच्छेद 19
उत्तर─(A)
व्याख्या─समाज के कमजोर एवं निम्न वर्गों को भारतीय संविधान के अन्तर्गत अनुच्छेद 16 के उपबन्धों के अधीन नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में आरक्षण की सुविधा प्रदान की गयी है। यद्यपि यह अनुच्छेद मूलत: लोक नियोजन में अवसर की समानता से सम्बन्धित है।
9. पृथ्वी तक पहुंचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग ─
(a) 8 सेकेण्ड (b) 1 मिनट
(c) 8 मिनट (d) 24 मिनट
उत्तर ─ (C)
व्याख्या ─ सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग 8 मिनट समय लगता है। पृथ्वी से सूर्य की दूरी लगभग 14 करोड़ 98 लाख किमी. है जबकि निर्वात में प्रकाश की चाल 3 लाख किमी. प्रति सेकेंड होती है।
10. साँप के जहरीले विषदन्त किसके रूपान्तरित रूप है :
(a) चिबुकास्ति दन्त के (b) तालु दन्त के
(c) श्वानीय दन्त के (d) जम्भिका दन्त के
उत्तर ─ (D)
व्याख्या─साँप के जहरीले विषदंत जम्भिका दंत के रूपान्तरिक रूप होते हैं, जो कि ऊपरी जबड़े में ही स्थित विषग्रन्थियों से सम्बद्ध होते हैं।
Tags:
Question & Answer