वन्यजीव कार्य योजना 2021-30

  • राज्य वन्यजीव बोर्ड (State Board for Wildlife - SBWL) की 17 वीं बैठक के दौरान, महाराष्ट्र सरकार ने अपनी स्वयं की वन्यजीव कार्य योजना (2021-2030) को मंजूरी दी, जिसे अगले 10 वर्षों में लागू किया जाएगा।
  •  महाराष्ट्र अपनी स्वयं की वन्यजीव कार्य योजना पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया। बोर्ड ने विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर (Chandrapur) जिले में ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (Tadoba-Andhari Tiger Reserve) की सीमा को लगभग 79 वर्ग किलोमीटर बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है।
  • योजना ने वन्यजीव संरक्षण में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन को एकीकृत करने का सुझाव दिया है। योजना बताती है, "जलवायु परिवर्तन अनुकूलन' (सीसीए) और 'आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीडीआर)' पर विशेष ध्यान देते हुए राज्य के तटीय क्षेत्र के लिए जलवायु कार्य योजना विकसित करने के लिए 'राज्य जलवायु परिवर्तन कार्य योजना' के साथ तालमेल बिठाना है"।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM Modi inaugurates the new Pamban Bridge

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new Pamban railway bridge connecting Rameswaram in Tamil Nadu and mainland India on the occasio...

Popular Posts