- भारत ने 113 देशों की सूची में से वैश्विक खाद्य सुरक्षा (Global Food Security - GFS) सूचकांक 2021 में 71वां स्थान हासिल किया है।
- GFS इंडेक्स को लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है और यह कोर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) द्वारा प्रायोजित है। जीएफएस इंडेक्स 2021 पर भारत का कुल स्कोर 57.2 अंक है।
- रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 113 देशों के जीएफएस सूचकांक 2021 में 57.2 अंकों के समग्र स्कोर के साथ 71वें स्थान पर है, भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान (75वें स्थान), श्रीलंका (77वें स्थान), नेपाल (79वें स्थान) और बांग्लादेश (84वें स्थान) से बेहतर है।
- लेकिन वह चीन (34वें स्थान) से काफी पीछे है।
Tags:
आर्थिकी परिदृश्य