हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021


  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) 2021 में भारत की रैंक पिछले साल से छह स्थान फिसलकर 90 हो गई है, जो दुनिया के सबसे अधिक यात्रा-अनुकूल पासपोर्ट की सूची है, जापान और सिंगापुर पासपोर्ट इंडेक्स पर पहली रैंक रखते हैं।
  •  सूचकांक में 227 गंतव्य और 199 पासपोर्ट शामिल हैं।
  •  सूचकांक ऐसे समय में आया है जब देश COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद से लगभग दो वर्षों के बाद अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं। 
  • रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (International Air Transport Association - IATA) के आंकड़ों के सर्वेक्षण पर आधारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

US National Intelligence Director appointed as Chairman

On November 13, the newly-elected President of the United States Donald Trump appointed Tulsi Gabbard as the Director of National Intelligen...

Popular Posts