आईजीएल-एसडीएमसी के मध्य समझौता



  • 27 सितंबर‚ 2021 को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के साथ दिल्ली में अपशिष्ट से उर्जा बनाने वाले संयंत्र की स्थापना करने हेतु एक मसौदा-पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • इस संयंत्र की स्थापना का उद्देश्य नगरपालिका के ठोस अपशिष्ठ को वाहनों के ईंधन के रूप में उपयोग के लिए कंप्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) में परिवर्तित करना है।
  • इस समझौते पर सरकार की सिंक्रोनाइजेशन योजना के तहत सरकार की एसएटीएटी पहल के विस्तार के रूप में हस्ताक्षर किया गया है।
  • सस्टेनेबल अल्टरनेटिव टुवर्ड्स अफोर्डेबल ट्रांसपोर्टेशन (एसएटीएटी) योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 तक 15 एमएमटीपीए के उत्पादन लक्ष्य के साथ 5000 सीबीजी प्लांट स्थापित करने‚ रोजगार के नए अवसर पैदा करने और किसानों की आय बढ़ाने का खाका तैयार किया गया है।
  • इस संयंत्र से प्रतिदिन 4000 किग्रा. सीबीजी का उत्पाद होने का अनुमान है।
  • इस समझौता-ज्ञापन के एक हिस्से के रूप में एसडीएमसी बायोगैस संयंत्र और सीबीजी स्टेशन की स्थापना हेतु आईजीएल को पश्चिम क्षेत्र में स्थित हस्तसाल में पहचान कीे गई जगह में एक जमीन प्रदान करेगा।
  • इसके अतिरिक्त प्रस्तावित सीबीजी संयंत्र को चलाने के लिए एसडीएमसी आईजीएल को अलग किए गए बायोडिग्रेडेबल कचरे (लगभग 100 टीपीडी) की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
  • एसडीएमसी वाहनों की कैप्टिव मांग को पूरा हेतु एक एकीकृत सीबीजी स्टेशन की स्थापना की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Asian Women's Kabaddi Championship 2025

India retained the Asian Women's Kabaddi Championship 2025 title by defeating Iran in the final. India defeated Iran 32-25 in the final....

Popular Posts