- हॉलीवुड के दिग्गज मार्टिन स्कोर्सीस (Martin Scorsese) और मशहूर हंगेरियन फिल्म निर्माता इस्तेवन स्ज़ाबो (Istevan Szabo) को इस साल के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India -IFFI) में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Satyajit Ray Lifetime Achievement award) से सम्मानित किया जाएगा।
- फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।
Tags:
पुरस्कार/सम्मान