- 15 अक्टूबर‚ 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर आयुध निर्माण बोर्ड की सात नई रक्षा कंपनियों को राष्ट्र को समर्पित किया।
- संचालन स्वायत्तता‚ दक्षता बढ़ाने और नई विकास क्षमता और नवाचार लाने हेतु‚ सरकार ने देश की रक्षा तैयारियों में आत्मनिर्भरता में सुधार के उपाय के रूप में आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) को सरकारी विभाग से शत-प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली कॉर्पोरेट कंपनियों में बदलने का निर्णय लिया था।
- राष्ट्र को समर्पित की गई 7 नई रक्षा कंपनियां इस प्रकार है-
- म्यूनीशन्स इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)
- आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (अवनी)
- एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया)
- ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) ट्रूप कम्फर्ट आइटम)
- यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल)
- इंडिया ऑप्टेले लिमिटेड (आईओएल)
- ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड(जीआईएल)
Tags:
वैज्ञानिक परिदृश्य