प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-11-2021)


1. निम्नलिखित में से कौन–सा छोटा सिंगल नेटवर्क है?
(a) LAN (b) DSI
(c) RAM (d) USB
उत्तर-(A)
व्याख्या : लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक छोटा सिंगल नेटवर्क है। जो सीमित स्थानों जैसे ऑफिस या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कम्प्यूटर तथा बाह्य उपकरणों को सर्वर के साथ जोड़ता है।

2. धर्म निपेक्षता का अर्थ है–
(a) राज्य सरकार सभी धर्म के खिलाफ
(b) राज्य सरकार द्वारा एक धर्म को स्वीकार
(c) राज्य सरकार द्वारा किसी धर्म को स्वीकार नहीं करना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
व्याख्या : धर्म निरपेक्षता का अर्थ होता है कि राज्य का अपना कोई धर्म नहीं होता बल्कि सभी धर्मों के प्रति राज्य समान भाव रखता है। धर्म निरपेक्ष (पंथनिरपेक्ष) शब्द को 42वें संविधान संसोधन द्वारा भारत के प्रस्तावना में शामिल किया गया।

3. इसमें से कौन बायोडिग्रेडिबल नहीं है?
(a) सब्जा (b) फल
(c) केचुआ (d) एल्यूमीनियम
उत्तर-(D)
व्याख्या : जीवाणुओं (Decomposer) तथा फंगस आदि द्वारा जो वस्तुएँ अपने संघटनों में टूट जाती है उन्हें बायोडिग्रेडिबल कहते है। जैसे सब्जी, फल, जीवों के मृत शरीर आदि। किन्तु मानव द्वारा रसायनों के प्रयोग से निर्मित पॉलिथीन तथा एल्यूमीनियम फायल आदि जैव अपघटित पदार्थ नहीं है।

4. जैव विविधता की दृष्टि से भारत का कौन–सा स्थान धनी है?
(a) पश्चिमी घाट (b) पूर्वी घाट
(c) थार रेगिस्तान (d) छोटा नागपुर
त्तर-(A)
व्याख्या : भारत में जैव विविधता की दृष्टि से पश्चिमी घाट सर्वाधिक धनी है। यह स्थान दुनिया के सबसे महत्त्वपूर्ण हॉट स्पॉट में से एक है।

5. मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या है–
(a) 40 (b) 43
(c) 46 (d) 48
उत्तर-(C)
व्याख्या : मानव शरीर में 23 जोड़े अर्थात् 46 गुणसूत्र होते है। इसमें से 22 जोड़े (14 गुण सूत्र) सभी में समान होते है, जिन्हें आटोसोम्स (Autosomes) कहते है। जबकि 23वीं जोड़ी में गुणसूत्र समान होते है। ये पुरूष र्में X तथा Y जबकि स्त्री में XX होते है Y गुणसूत्र आकार र्में X से छोटा होता है।

6. भारतीय मृदा में कमी है–
(a) मैगनीज की (b)) कैल्शियम की
(c) नाइट्रोजन की (d) फॉस्फोरस की
उत्तर-(C)
व्याख्या : सामान्यत: भारतीय मृदा में नाइट्रोजन की कमी होती है। अधिकांश भारतीय मृदाओं में नाइट्रोजन की मात्रा 0.03 से 0.07 प्रतिशत है जबकि यूरोपीय तथा अमेरिकी मृदा में यह 0.10 से 0.17 प्रतिशत होती है।

7. किस राज्य के उच्च न्यायालय ने वर्ष 1971 से पूर्व राज्य में बसे सभी बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिक माना है?
(a) असम (b) पश्चिम बंगाल
(c) त्रिपुरा (d) मेघालय
उत्तर-(D)
व्याख्या : मेघालय हाईकोर्ट ने यह निर्णय किया कि 24 मई, 1971 से पूर्व मेघालय में बसने वाले बांग्लादेशी नागरिक भारतीय नागरिक माने जाएगे।

8. राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है? 
(a) 3 वर्ष (b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष (d) 2 वर्ष
उत्तर-(C)
व्याख्या : अनुच्छेद 84 के अनुसार राज्यसभा संसद का एक स्थायी निकाय है इसका कभी भी पूर्णत: विघटन नहीं होता है। राज्यसभा के सदस्य 6 वर्ष के लिए निर्वाचित होते हैं तथा प्रत्येक 2 वर्ष के पश्चात् इसके 1/3 सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं।

9. लोक सभा का कोरम कुल सदस्य संख्या का कितना होता है?
(a) 1/3 (b) 1/5
(c) 1/4 (d) 1/10
उत्तर-(D)
व्याख्या : कोरम का तात्पर्य है कि लोक सभा की बैठकों के लिए कम से कम 1/10 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होती है। यह भारतीय सदन का प्रथम सदन है। वर्तमान में लोकसभा की सदस्य संख्या 454 है।

10. राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष होता है–
(a) सेवानिवृत सिविल सेवक
(b) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत
(c) उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्यपाल द्वारा मनोनीत
उत्तर-(C)
व्याख्या : राज्य मानवाधिकार का अध्यक्ष उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश होता हैै। उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग की स्थापना मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 21 के तहत् 7 अक्टूबर, 2002 को की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Junior World Wushu Championships 2024

The Indian team won seven medals including two gold, one silver and four bronze medals at the Junior World Wushu Championships in Bandar Ser...

Popular Posts