प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(25-11-2021)



1. निम्नलिखित में से ‘कोशिका की आत्महत्या की थैली’ के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) माइटोकॉण्ड्रिया (b) गॉल्जीकॉय 
(c) लाइसोसोम (d) राइबोसोम
Ans : (C) लाइसोसोम को ‘‘कोशिका की आत्महत्या की थैली (Suicide bag of the cell)’’के रूप में जाना जाता है। इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं जो जीवद्रव्य को घुला देने या नष्ट करने की क्षमता रखते हैं। कोशिकीय उपापचय में व्यवधान के कारण जब कोशिका क्षतिग्रस्त हो जाती है तो लाइसोसोम फट जाते हैं एवं इसमें मौजूद एंजाइम अपनी ही कोशिका को पाचित कर देते हैं। अत: कोशिका की मृत्यु हो जाती हैं। लाइसोसोम की खोज 1958 ई० में क्रिश्चियन डि–डुबे ने की थी। 
माइटोकॉण्ड्रिया को ऊर्जा उत्पन्न करने के कारण ‘‘कोशिका का ऊर्जा गृह (Power house of the cell)’’ कहते है।

2. ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ किसके द्वारा तैयार और प्रकाशित किया जाता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र (b) नीति आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद (d) विश्व बैंक समूह
Ans : (D) ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ विश्व बैंक समूह जारी करता है। वर्ष 2019 में भारत की रैकिंग 77वीं है।

3. निम्नलिखित नदियों के युग्म में से किसे सर्वप्रथम जोड़ा गया था?
(a) सोन–महानदी (b) दामोदर–हुगली
(c) गोदावरी–कृष्णा (d) नर्मदा–ताप्ती
Ans :  (C) 16 सितम्बर, 2015 को गोदावरी तथा कृष्णा नदी को सर्वप्रथम जोड़ा गया। इस परियोजना को ‘इब्राहिम पट्टनम’ नामक स्थान पर अंतिम रूप दिया गया। 

4. कुख्यात विश्वासघाती ‘मीर जाफर’ किस युद्ध से संंबंधित है?
(a) हल्दीघाटी (b) प्लासी
(c) पानीपत (d) बक्सर
Ans: (B) प्लासी का युद्ध 23 जून 1957 ई० में अंग्रेज तथा बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के मध्य भागीरथी नदी के किनारे ‘प्लासी’ नामक स्थान पर लड़ा गया। सिराजुद्दौला की सेना में जहाँ एक ओर मीरमदान व मोहनलाल जैसे देशभक्त थे वहीं दूसरी ओर मीर जाफर जैसे विश्वासघाती भी थे। इस युद्ध में मीरमदान मारा गया तथा रॉबर्ट क्लाइव बिना युद्ध किये विजयी बना। फलस्वरूप मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया गया। 

5. ताजे जल की तुलना में समुद्री जल का हिमांक बिन्दु होता है–
(a) उच्च
(b) निम्न
(c) समान
(d) जल के स्रोत वाले समुद्र पर निर्भर करता है
Ans : (B) ताजे पानी की तुलना में समुद्री जल का हिमांक बिन्दु निम्न होता है। ताजे पानी का हिमांक बिन्दु 32°F तथा समुद्री जल का हिमांक बिन्दु 28.4°F होता है।

6. भारत के सुन्दर सिंह गुर्जर ने विश्व पैरा एथलेटिक्स में किस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता?
(a) 400 मी. दौड़ (b) लंबी कूद
(c) शॉटपुट (d) भाला फेंक
Ans : (D) भाला फेंक खिलाड़ी सुन्दर सिंह गुर्जर ने वर्ष 2017 में आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 60.36 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतकर विश्व चैम्पियन बने। 

7. फाइल एक्सटेंशन .avi संबंधित है–
(a) डॉक्यूमेंट्स (b) म्यूजिक
(c) वीडियो (d) इमेज
Ans : (C) फाइल एक्सटेंशन .avi (Audio Video Interleaved) वीडियो से संबंधित है।

8. 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए किसे नामित किया गया था?
(a) अमिताभ बच्चन (b) अक्षय कुमार
(c) मनोज वाजपेयी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : (B) ‘64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फिल्म ‘रूस्तम’ के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को दिया गया था। जबकि ‘‘66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार आयुष्मान खुराना (फिल्म अंधाधुन) व विक्की कौशल (फिल्म-द सर्जिकल स्ट्राइट) को दिया गया है।

9. माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वॉइंट में, सभी स्लाइड्स को देखने के क्रम में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) व्यू, स्लाइड सॉर्टर (b) व्यू, स्लाइड
(c) व्यू, मास्टर (d) व्यू, स्लाइड शो
Ans : (A) MS Power Point जिसका पूरा नाम Microsoft Power Point है तथा इसे Power Point के नाम से भी जानते हैं। यह एक Presentation Program है, जो सूचनाओं को Slides format  में कुछ मल्टीमीडिया विशेषताओं जैसे– फोटो एवं आवाज के साथ Open, Create, Edit, Formating, Present, Share एवं Print आदि करने का कार्य करता है। 

10. ‘छऊ’ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
(a) मध्य प्रदेश (b) नागालैंड
(c) अरुणांचल प्रदेश (d) झारखण्ड
Ans :  (D) राज्य लोकनृत्य
झारखण्ड – नटुआ, छऊ, सरहुल, कर्मा आदि।
मध्य प्रदेश – फाग, सुआ, चैत्य आदि।
नागालैण्ड – रेंगमनागा, लिम, चोंग, एमोंग आदि।
अरूणांचल प्रदेश – मुखौटा, मोपिन, सोलुंग आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts