- 17 नवंबर‚ 2021 को मैंगनीज और इंडिया लिमिटेड (मॉयल) में काम करने वाले मजदूरों के वेतन के संशोधन के लिए मॉयल प्रबंधन और मान्यता प्राप्त मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
- वेतन संशोधन समझौते की अवधि 10 वर्ष (1 अगस्त‚ 2017 से 31 जुलाई‚ 2027 तक) है।
- इससे कंपनी के लगभग 6,000 कामगार लाभान्वित होंगे।
- यह पहल उस समझौता-ज्ञापन पर आधारित है‚ जो मॉयल प्रबंधन और मॉयल द्वारा मान्यता प्राप्त मजदूर संघ यानि मॉयल कामगार संगठन (एमकेएस) के बीच हुआ है।
- इसके प्रस्ताव में 20 प्रतिशत की दर से भत्ते और निर्धारित गुणात्मक संख्या को मूल वेतन से गुणा करने पर जो हिसाब बनता है (फिटनेट बेनीफिट)‚ उस पर 20 प्रतिशत का लाभ भी शामिल है।
- कंपनी ने मूल वेतन और महंगाई भत्ते पर 12 प्रतिशत की दर से अंतरिम राहत भी दी है‚ जो मई‚ 2019 से प्रभावी है।
Tags:
संधि/समझौता