चीन बना विश्व का सबसे अमीर देश

  • चीन अब संपत्ति के मामले में दुनिया का नंबर वन देश बन गया है. चीन ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है. 
  • पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना हो गई है, जिसमें चीन सबसे आगे है.
  • चीन ने अमेरिका को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर देश (Richest Country) का खिताब हासिल कर लिया है. 
  • पिछले बीस सालों में दुनिया की संपत्ति तीन गुना ही बढ़ी है. इन सबके बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि इन संपत्तियों में चीन की हिस्‍सेदारी एक-तिहाई है.
  • दुनियाभर के देशों की बैलेंसशीट पर नजर रखने वाली मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्ज़ी एंड कंपनी (Management Consultant McKinsey & Company) की अनुसंधान शाखा की रिपोर्ट के अनुसार चीन अब दुनिया का सबसे अमीर देश बन चुका है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts